श्री श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारियों हेतु महिलाओं की बैठक आयोजित।

जमशेदपुर : दिनांक: 26/06/2024 गोलमुरी केबल टाउन स्थित निर्माणाधीन श्री श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आगामी 3 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारियों के निमित्त महिलाओं की एक बैठक मंजू सिंह की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में आयोजित हुई।

यह भी पढ़े :श्री लक्ष्मीनारायण जी की प्रतिमा जयपुर से जमशेदपुर पहुंची।

इस बैठक में महायज्ञ को सफतापूर्वक संपन्न कराने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की गई. 3 जुलाई को होने वाले कलश यात्रा एवं पूजा व्यवस्था के संबंध में रूपरेखा तैयार की गई. मंजू सिंह ने बताया की जमशेदपुर के सभी क्षेत्रों से महिलाएं कलश यात्रा में भाग लेने के लिए स्वेच्छा से अपना नाम भेज रही हैं।

यह भी पढ़े :स्कूल व पंचायत भवनों में फाइनेंशियल लिटरेसी क्लब का कैंप आयोजित करने का दिया गया निर्देश।

महिलाएं दोमुहानी सोनारी से जल भरकर मंदिर लेकर आयेगी. 1100 महिलाएं कलश यात्रा में भाग लेंगी. आज की बैठक में काकुली मुखर्जी ,वंदना रंजीता,मनोरमा, शिवानी, गीता कुंडू ममता, रेनू प्रसाद उपस्थित थीं। महिलाओं में मंदिर निर्माण और मूर्ति की स्थापना को लेकर काफी उत्साह है।

Leave a Comment