करीम सिटी कॉलेज में नए सत्र (2024-2028) के छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह आयोजित हुआ।

जमशेदपुर : 22 जुलाई 2024,करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के ऑडिटोरियम में अपराह्न 2:30 उन सभी छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिन्होंने इस वर्ष कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (2024-2028) में नामांकन कराया है। इस समारोह में बड़ी संख्या में तीनों संख्याओं के छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावक उपस्थित हुए। सभा की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने की।

यह भी पढ़े :सैकड़ों लोग आज़ाद समाज पार्टी (का०) में शामिल।

उन्होने विद्यार्थियों से भरी हुई सभा को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम उन्हें बधाई दी कि उन्होंने अपनी स्नातक की महत्वपूर्ण शिक्षा के लिए करीम सिटी कॉलेज को अपने लिए पसंद किया। उन्होंने कहा कि आज से आप लोग इस महाविद्यालय के परिवार में शामिल हो गए। यहां आपको हमारे साथ 4 साल रहना है, शिक्षा ग्रहण करनी है और अपने व्यक्तित्व का निर्माण करना है जिसके लिए हम अपने पूरे कॉलेज परिवार के साथ आपके सहयोग के लिए माता-पिता की तरह खड़े हैं।

करीम सिटी कॉलेज

प्राचार्य से पहले तीनों फैकल्टी इंचार्ज डॉ अनवर शहाब, डॉ तुफैल अहमद तथा डॉ एमएम नजरी के अलावा डॉ मो मुइज अशरफ, डॉ कौसर तसनीम, डॉ उधम सिंह, डॉ आले अली, डा फिरोज़ इब्राहीमी, डॉ फखरुद्दीन अहमद तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एन त्रिपाठी ने सभा को संबोधित किया और कॉलेज के विशाल पुस्तकालय, सभी सुविधाओं से सुसज्जित अध्ययन कक्ष, वर्चुअल लाइब्रेरी, वर्ग संचालन, अनुशासन, पाठ्यक्रम तथा पंजीकरण से लेकर परीक्षाफल तक की सारी गतिविधियाँ जैसे मुख्य विषयों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।

यह भी पढ़े :युवा खेलेगा और पढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा – डॉ. अजय कुमार।

इसके अतिरिक्त कॉलेज में छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए कार्यरत विभिन्न संस्थाओं जैसे स्पार्क, एन एस एस, एनसीसी। रोटरैक्ट क्लब प्लेसमेंट सेल, वूमेन सेल, साइंस क्लब तथा छात्र-छात्राओं की सुविधाओं के लिए उपलब्ध डिजिटल सहूलतों के बारे में बताया।सभा का संचालन अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ एस एम यहिया इब्राहीम ने किया तथा अपने संचालन के अंतर्गत महत्वपूर्ण सूचनाओं को उपलब्ध कराया तथा यह सूचना दी कि इस सत्र की क्लास 25 जुलाई से प्रारंभ हो जाए गी।सभा के अंत में कॉलेज का तराना तथा राष्ट्रगान सामूहिक रूप से और श्रद्धा पूर्ण गया गया।

Leave a Comment