सिंहभूम चैम्बर में नये व्यवसायी उद्यमियों के लिये टाटा स्टील प्रोक्योरमेंट में वेंडर रजिस्ट्रेशन  हेतु ट्रेनिंग कैम्प का हुआ आयोजन।

जमशेदपुर : 17 जून, 2024सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में टाटा स्टील प्रोक्योरमेंट विभाग में नये व्यवसायी एवं उद्यमियों के वेंडर रजिस्ट्रेशनआयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में प्रोक्योरमेंट विभाग के अधिकारियों इसकी प्रक्रिया को काफी सरल ढंग से उपस्थित सदस्यों को विस्तृत रूप में बताया। इस प्रोग्राम में काफी संख्या में आकर चैम्बर सदस्यों सहित नये व्यवसायी एवं उद्यमियों ने आकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को विस्तृत रूप जाना और इसका लाभ उठाया। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

यह भी पढ़े :60 भक्तों का समूह श्री आदि कैलाश व अमरनाथ जी दर्शन के लिए रवाना।

बैठक में विषय प्रवेश करते हुये उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि यह टाटा स्टील प्रोक्योरमेंट विभाग में रजिस्ट्रेशन हेतु आयोजित यह ट्रेनिंग प्रोग्राम वैसे उद्यमियों एवं व्यवसायियों के लिये काफी लाभप्रद साबित हुआ जो टाटा स्टील के साथ अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। उक्त रजिस्ट्रेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम में काफी संख्या में नये व्यवसायी उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के प्रथम चरण में किये जाने वाले आवेदन/रजिस्ट्रेशन के लिये एप्लाई करने की प्रक्रिया को पूरा भी किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि चैम्बर का यह लगातार प्रयास रहा है कि नये व्यवसायी उद्यमी आगे आये ओर उनको नये-नये अवसर मिले और कोल्हान के विकास में उनका योगदान बढ़े। वोकल फॉर लोकल की तर्ज पर टाटा स्टील, टाटा मोटर्स में स्थानीय व्यवसायियों को बढ़ावा मिले। इसके लिये चैम्बर लगातार टाटा स्टील प्रोक्योरमेंट विभाग के साथ बैठकों का आयोजन कर अपनी बातों को टाटा स्टील के उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रमुखता से रखता रहा है।

चैम्बर

जिसका यह परिणाम है कि टाटा स्टील के प्रोक्योरमेंट विभाग ने आगे आकर टाटा स्टील प्रोक्योरमेंट विभाग में रजिस्ट्रेशन हेतु चैम्बर में ट्रेनिंग प्रोग्राम करने का आश्वासन दिया था जिसे आज आयोजित किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में सदस्यों ने इसकी प्रक्रिया को जाना और इसका लाभा उठाया। अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में चैम्बर इसी तरह व्यवसायी उद्यमियों के विकास के लिये कार्य करता रहेगा।

इस अवसर पर टाटा स्टील से आये अधिकारियों ने उपस्थित व्यवसायी उद्यमियों को बताया कि भविष्य में  उनका वेंडर रजिस्ट्रेशन कैसे अपने उत्तराधिकारी के नाम ट्रांसफर कराया जा सकता है। वेंडर रजिस्ट्रेशन में अगर कोई खामी हो गई हो तो उसमें किस प्रक्रिया के तहत बदलाव कराया जा सकता है।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने किया।

यह भी पढ़े :साई जी महाराज भंडारे का उत्साह… कतारों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया, अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव बिनोद शर्मा, भरत मकानी, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, दीपक अग्रवाल, अदित सावा, विमल अग्रवाल, मोहित मूनका, अमीष अग्रवाल, विरेन्द्र कुमार, रोहित अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, महिन्द्र पाल सिंह, आयुष गोयल, रवि कुमार, वेदांग गुटगुटिया, तापस कुमार, अमोल सोंथालिया, ए.पी. सिंह, विरेन्द्र प्रसाद, विवेक पारिक, चेतन गर्ग, रमेश अग्रवाल, रिषी चन्द्राणी, मितेश खारा, पीयूष देबुका, वन्दना टॉंक, मनीष अगीवाल, रेखा मकाती, रिषभ खंडेलवाल, भवेश सिंह, जिग्नेश वसानी, शिवम सरावगी, साकेत सेक्सरिया, विनीत भालोटिया, अनिल जालान, देविका दस, विशाल लोधा, योगश अग्रवाल, अजित चन्द्रा, कुशलकांत सहित काफी संख्या में व्यवसायी उद्यमीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment