बकरीद पर्व को लेकर उपायुक्त से मिली ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की एक टीम।

जमशेदपुर : दिनांक 13 जून को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की एक टीम उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री अन्य मित्तल से उनके निवास स्थान पर जाकर मिली जिसमे ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट एवं आजादनगर थाना शांति समिति के जनरल सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान,सैयद आसिफ अख्तर,धातकीडीह से अज़ीज़ हसनैन,डॉक्टर ताहिर हुसैन,मास्टर खुर्शीद अहमद खान,ढकीडीह के समाजसेवी अज़ीज़ हसनैन और मास्टर सिद्दीक़ अली खास तौर से उपस्थित थे जिसमे आने वाले 17 जून को कुरबानी का पर्व बकरीद को लेकर चर्चा की गई।

यह भी पढ़े :विश्व रक्तदान दिवस पर लगेगा विशाल रक्तदान शिविर।

उपायुक्त महोदय ने  आस्वशान दिया के जिस प्रकार पिछले सारे त्योहार मनाए गए है उसी प्रकार ये पर्व भी उसी उत्साह के साथ मनाया जायेगा और प्रशासन की ओर से त्योहार में भरपूर सहयोग दिया जायेगा।

यह भी पढ़े :योगी आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को मिला भारतीय हिंदू रत्न अवार्ड।

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के डेलीगेट ने उपायुक्त महोदय से आग्रह किया के बकरीद के अवसर पर ईदगाह एवं मस्जिदों के आस पास विशेष साफ सफाई की व्यवस्था की जाए,ब्लीचिंग का छिड़काव एवं खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की जाए और पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी कुरबानी के बचे हुए अवशेष को नगर निगम द्वारा चिन्हित स्थानों पर गड्ढों किए जाए और कुराबी के बचे हुए अवशेष को उन्ही गड्ढों में डाला जाए जिससे गंदगी इधर उधर न फैले।

Leave a Comment