गायत्री परिवार का महिला सशक्तिकरण हेतु संगोष्ठी आयोजित हुई।

जमशेदपुर :  गायत्री परिवार टाटानगर का प्रज्ञा महिला मंडल और नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ के द्वारा आज गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में प्रातः 10:00 बजे से एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी महिला सशक्तीकरण विषय पर आयोजित हुई जिसमें शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि के रूप में आदरणीय श्री ओम प्रकाश राठौर जी मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।

यह भी पढ़े :पवन चौक में मोहर्रम मंच नही बनाने के संबंध में हिंदू समाज ने जताया विरोध, 16 जुलाई को बाजार बंद रखने का हुआ निर्णय।

उन्होंने कहा की आज देश की आधी जनसंख्या स्त्रियों की है तथापि सर्वाधिक अपेक्षित और प्रताड़ित महिलाएं ही है । जब तक महिलाओं को पूर्ण रूप से शिक्षित ,सशक्त ,स्वावलंबी नहीं बनाया जाता तब तक नारी सशक्तिकरण नहीं हो सकता । ज्ञात हो की आगामी 20 से 22 नवंबर 2024 को टाटानगर उपजोंन के लिए 3 दिवशीय नारी सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

गायत्री

जिसमे शान्तिकुंज हरिद्वार से आदरणीया श्रीमती शेफाली पंड्या बहनजी अपने ब्रह्मवादिनी बहनों की टोली के साथ पधारेंगे । आदरणीय राठौर जी भाई साहब ने आगामी कार्यक्रम के लिए महिलाओं की पूर्ण रूपेण भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उपस्थित समुदाय का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया ।

यह भी पढ़े :जिला दण्डाधकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित हुई विशेष ग्राम सभा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रज्ञा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती जसवीर कौर, जिला महिला प्रतिनिधि, श्रीमती मंजू मोदी, पूर्व अध्यक्ष महिला मंडल, श्रीमती रेखा शर्मा, संयोजक भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, झारखंड, श्री ताराचंद्र अग्रवाल, संयोजक प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ, झारखंड, श्री संतोष कुमार राय, एवं टाटानगर सबजोन के तीनों जिलों से। आई हुई महिला प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रज्ञा महिला मंडल चाईबासा की सभी बहनें।

आदित्यपुर से आई हुई बहनों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रज्ञा महिला मंडल की बहनों के साथ-साथ नवयुगदल का योगदान रहा ।

Leave a Comment