पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होगा कार्यक्रम।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई संपन्न

खैरथल-तिजारा : 18 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र सिंह यादव ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में सार्वजनिक आवश्यक सेवा एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।

यह  भी पढ़े :साई जी महाराज भंडारे का उत्साह… कतारों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले में सम्भावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बिजली, पानी, सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सूचारू रूप से आपूर्ति, कानून व्यवस्था, विभागीय फ्लैगशिप योजना एवं समीक्षा बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट, सम्पर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के निस्तारण आदि की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया की आयुर्वेद विभाग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथिक (आयुष) विभाग जयपुर के निर्देशानुसार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में सुबह 7 बजे से 8 बजे तक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके योग दिवस जिला नोडल अधिकारी आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी अजीत बाल्याण को नियुक्त किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव ने आमजन से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले भव्य आयोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार और इसके प्रति जनजागरूकता के साथ जनसहभागिता लाने की भी अपील की।

वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी अजीत बाल्याण ने बताया की इस बार योग दिवस की थीम ‘‘योग स्वयं एवं समाज के लिए‘‘ रखी गई है। आगामी 21 जून को दसवें अतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिले में कई गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

यह विभाग होंगे शामिल

जिला कलेक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला ने आदेश जारी कर बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सभी विभागीय अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सभी उपखंड अधिकारी, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला अग्रणी बैंक प्रबंध, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, जिले के सरकारी कॉलेज, आयुर्वेद विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, सभी नगर निकाय अधिकारी, कृषि उपज मंडी सचिव, जिला खेल अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, राष्ट्रीय केडेट कोर, स्काउट गाइड सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया है।

Leave a Comment