कराइकेला स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर को लेकर बैठक आयोजित।

रिपोटर : जय  कुमार 

बंदगांव – कराईकेला बाजार परिसर में ग्रामीणों की बैठक भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि बंदगांव घाट नीचे के 6 पंचायत में करीब 50,000 से ज्यादा आबादी है. मगर कराईकेला उप स्वास्थ्य केंद मव डॉक्टर नहीं हैं. जिस कारण मरीजों का इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है .

यह भी पढ़े :चक्रधरपुर हरिजन बस्ती साईं परिवार ने निकाली साईं बाबा की पालकी यात्रा।

ग्रामीणों ने कहा यहां प्रायः टेबो घाटी में सड़क दुर्घटना भी होती रहती है. इलाज के अभाव में अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है .इसलिए यहां 24 घंटा प्रतिदिन डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य है. सारी समस्या सुनने के पश्चात पवन शंकर पांडे ने सिविल सर्जन चाईबासा को दूरभाष पर डॉक्टर नहीं होने के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने मांग किया कि जल्द से जल्द कराईकेला उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की बहाली किया जाए .सिविल सर्जन ने श्री पांडे को आश्वासन दिया कि दो-चार दिन के अंदर यहां डॉक्टर की नियुक्ति कर दी जाएगी. मालूम रहे की कराईकेला, हुडंगदा ,नकटी ,भालूपानी ओटार,लान्डुपदा समेत 6 पंचायत में एकमात्र कराईकेला उप स्वास्थ्य केंद्र है   .

यह भी पढ़े :कुचाई प्रखंड के बंदोलोहर पंचायत के पारलवादी गांव में पारंपरिक विधि विधान से मनाया गया आषाढ़ी पूजा।

यहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में मरीज इलाज करने आते हैं. मगर डॉक्टर नहीं रहने के कारण मरीजों को निराश होना पड़ता है .बगैर डॉक्टर के ही यहां प्रतिदिन प्रसव भी महिलाओं का होता है .जिस कारण यहां डॉक्टर की उपस्थिति काफी अनिवार्य है. इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा, राकेश त्रिपाठी, समीर सारंगी, हीरालाल खंडायत समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Leave a Comment