मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु समिति की हुई बैठक।

रिपोटर : जय  कुमार  

चाईबासा  : सदर अस्पताल में सोमवार को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना समिति की बैठक अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शिवचरण हसदा की अध्यक्षता में हुई।

यह भी पढ़े :समाहरणालय संवर्ग कर्मियों का अपनी मांगो के समर्थन मे अनिश्चितकालीन हड़ताल।

बैठक में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण छोड़कर) एवं परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरूवा के प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता शामिल हुए। बैठक मे कराइकेला के ओटार ग्राम निवासी राजकुमार महतो जो कैंसर की बीमारी से पीड़ित है। उनके इलाज हेतु दिए गए आवेदन की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मुख्य रूप से सदर अस्पताल की महिला चिकित्सा पदाधिकारी डा. पोलिना मुंडू, डा. बरियल मार्डी मौजूद थे।

Leave a Comment