झारखंड
🎤 “प्रेस स्वतंत्रता पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रभाव” विषय पर जिला जनसंपर्क कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम के सभागार मेंहुई सारगर्भित परिचर्चा

🌐 विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर जनसंपर्क कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन
जमशेदपुर: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम के सभागार में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन का विषय था—“प्रेस स्वतंत्रता पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रभाव”, जिसे जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कौशल किशोर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही जिले के वरिष्ठ और युवा पत्रकारों की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली।
“इंसान की बुद्धिमत्ता को एआई मात नहीं दे सकता” – कौशल किशोर, वरीय पुलिस अधीक्षक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कौशल किशोर ने कहा
“इंसान की मूलभूत सोच, संवेदना और विवेक को कोई भी कृत्रिम प्रणाली पूरी तरह प्रतिस्थापित नहीं कर सकती।” उन्होंने यह भी कहा कि एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का उपयोग पत्रकारिता में डेटा विश्लेषण व तथ्य प्रस्तुतिकरण में सहायक हो सकता है, किंतु यह समाचार की विवेकपूर्ण प्रस्तुति और दृष्टिकोण को प्रतिस्थापित नहीं कर सकता।
उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा
“बचपन में कल्पना करते थे कि रोबोट सारा काम करेगा, और आज हम उसी यथार्थ में हैं, परंतु इंसानी सोच का कोई विकल्प नहीं हो सकता।”
🛡️ जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी संयमित उपयोग की सलाह
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानंद उरांव ने कहा
“कृत्रिम बुद्धिमत्ता हमारे कार्यों को सहज बना रही है, परंतु इसके उपयोग में विवेक आवश्यक है। अनियंत्रित प्रयोग से समाज और मीडिया दोनों को नुकसान हो सकता है।”
Read More : IPTA की 360वीं बैठक : पटना चलो अभियान को लेकर बोकारो में जुटे सैकड़ों निजी शिक्षक
🎨 जनजातीय सांस्कृतिक दस्तावेजीकरण और एआई की भूमिका
झारखंड की जनजातीय संस्कृति पर कार्य कर रहे श्री पंचानन सोरेन ने कहा कि “एआई के माध्यम से हम अपनी लोक कला, संस्कृति और परंपराओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत कर सकते हैं।”
📘 कविता संग्रह ‘पूर्णिमा की शाम’ का विमोचन
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार श्री दशमत सोरेन द्वारा लिखित कविता संग्रह ‘पूर्णिमा की शाम’ का विमोचन भी किया गया, जिसे उपस्थित साहित्यप्रेमियों ने सराहा।
🕯️ दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के प्रथम महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार श्री सिद्धनाथ दुबे तथा श्री मनीष सिन्हा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
👥 उल्लेखनीय उपस्थिति
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें शामिल हैं:
- श्री संजीव भारद्वाज – अध्यक्ष, प्रेस क्लब
- श्री विकास कुमार श्रीवास्तव – महासचिव, प्रेस क्लब (संचालक)
- श्री अंकित कुमार सिंह, श्री भवेश शर्मा, श्री गौरव कुमार, चन्दन – जनसंपर्क विभाग
- श्री बी. श्रीनिवास, बी.के. ओझा, बृजेश सिंह, कुलविंदर सिंह, सुमित झा, अमित तिवारी, अमिताभ वर्मा, अभिषेक पीयूष, वेद प्रकाश गुप्ता, प्रमोद झा, जितेंद्र कुमार, निखिल सिन्हा, चंद्रशेखर, सुनील आनंद, मिथिलेश चौबे, संजीव सिंह, निर्मल प्रसाद, आकाश, सानू व अन्य कई पत्रकार एवं जनप्रतिनिधि।
🖋️ कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायी विचारों और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ हुआ, जिससे यह संदेश गया कि पत्रकारिता को तकनीकी विकास के साथ संतुलन बैठाते हुए मानव मूल्यों की रक्षा करनी चाहिए।