मानगो के दरभंगा डेयरी में हुई रात को भीषण चोरी ।

जमशेदपुर : सुरक्षाकर्मी बाहर मौजूद था पीछे के रास्ते हाथ साफ कर गए चोर ।अपराध ने हर सीमा को पार कर हो गया बेकाबू – विकास सिंहमानगो डिमना रोड स्थित दरभंगा डेयरी में बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर लिया । मजे की बात यह है कि आगे रात्रि के समय सुरक्षा प्रहरी ड्यूटी दे रहा था और पीछे से कर अपनी ड्यूटी आसानी से कर निकाल गए ।

यह भी पढ़े :जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक, ससमय एवं नियमित राशन वितरण के दिए निर्देश।

सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह दरभंगा डेयरी जाकर मामले की जानकारी लिया । दरभंगा डेयरी के मालिक चीकू ने बताया कि छठ के रास्ते से कर उनके प्रतिष्ठान में प्रवेश करके प्रवेश द्वार में लगे शीशे का दरवाजा को आसानी से स्क्रूड्राइवर के माध्यम से खोलकर दुकान के अंदर आ गए दुकान के अंदर रखें लाखों रुपए काउंटर से लेकर पीछे के रास्ते से ही फरार हो गए ।

यह भी पढ़े :डालसा द्वारा लोयला स्कूल में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

लंबे स्क्रू ड्राइवर के सहायता से चोरों ने दरवाजा और काउंटर को खोलने और तोड़ने का काम किया है मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा नशा गिरोह के कारण मानगो में अपराध ने सभी सीमाओं को पार कर बेकाबू हो गया है जिला प्रशासन को अपराध में अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है

Leave a Comment