खुशखेड़ा औद्योगिक इलाके में स्थित वर्तिका केमिकल्स फार्मास्यूटिकल्स कंपनी में लगी भीषण आग।

राजस्थान : टपूकड़ा के खुशखेड़ा औद्योगिक इलाके में स्थित वर्तिका केमिकल्स फार्मास्यूटिकल्स कंपनी में भीषण आग लगने की सूचना पर भिवाड़ी, चौपानकी, भिवाड़ी नगर परिषद, टपूकड़ा एवं खुशखेड़ा की दमकले आप बुझाने में लगी हुई है।

यह भी पढ़े :तरेहान समिति के दो फ्लेटो में दिनदहाड़े हुई चोरी : चोर पार्किंग से गाड़ी भी ले गया।

औद्योगिक

कंपनी में आग लगने के बाद कई मजदूरों के झुलसने की आ रही है सूचना। गंभीर घायलों को भिवाड़ी के जिला अस्पताल में चल रहा है प्राथमिक उपचार। भिवाड़ी, खुशखेडा एवं टपूकड़ा के आला अधिकारी आग लगने की सूचना पर पहुंचे मौके पर।

Leave a Comment