गुरुवाणी पूर्ती नामक भटकी हुई लड़की अपने घर लौटी।

रिपोटर : जय  कुमार  

चाईबासा : प०सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र कितापी गाँव गोईलकेरा मनोहरपुर की गुरुवाणी पूर्ती , लगभग चौदह वर्षीय बच्ची किसी कारणवश भटकर शनिवार को दुम्बीसाई , चाईबासा पहुँच गई थी , कुछ भी स्पष्ट बोलने में असमर्थ वह सड़क किनारे बैठकर रो रही थी।

यह भी पढ़े :नेकदिल युवा संदीप प्रधान ने आठवीं बार आपातकालीन स्थिति में चाईबासा जाकर किया रक्तदान।

जिसे देख तामाड़ बांध पंचायत के पूर्व मुखिया गिरीश चन्द्र देवगम ने मामले की सूचना सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय को दी जिसके बाद त्रिशानु राय ने मानवीय संवेदनाओं के आधार पर सुरक्षा , संरक्षण आदि के दृष्टिकोण से बाल कल्याण समिति के जुईदो कारजी को वस्तु स्थिति से अवगत करवाया ।जिसके बाद त्रिशानु राय ने चाईल्ड लाईन टीम को अपने साथ लेकर दुम्बिसाई पहुँचे थे।

तदोपरांत टीम ने बच्ची को अपने साथ लेकर छाया बालिका गृह गई जहाँ उसे सुरक्षित रखा गया तथा उसके घर , परिजनों का पता लगाने का अग्रेतर प्रक्रिया प्रारंभ किया गया था परिजनों की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को गुरुवाणी पूर्ती के पिता मजेन्द्र पूर्ती तथा माता जोंगा कुई बाल कल्याण समिति , चाईबासा पहुँचकर सत्यापन आदि आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण कर जुईदो कारजी की उपस्थिति में गुरुवाणी को सुरक्षित – सकुशल अपने साथ घर ले गई ।

यह भी पढ़े :जेवियर पब्लिक स्कूल, डोरकासाई में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया, व्यावसायिक शिक्षा का बताया महत्व

भटकी हुई गुरुवाणी को सुरक्षित – सकुशल वापस पाकर उसके घर वालों की आँखे खुशी से भर आई । परिजनों में सभी के प्रति आभार जताया है ।

Leave a Comment