भिवाड़ी में निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

भिवाड़ी, राजस्थान (मुकेश कुमार शर्मा): भिवाड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर हर घर तिरंगा लगाने को लेकर आजादी के 78वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भव्य तिरंगा यात्रा मेला ग्राउंड मनसा चौक से शुरू होकर सांसद सेवा केंद्र रीको चौक तक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ो वाहनों में लोग तिरंगा लेकर खड़े हुए थे, और कुछ वाहनों में भारत माता की पोशाक पहनकर अलग ही छटा देखने को मिल रही थी।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : मुरली पैरामेडिकल एवं रिसर्च कॉलेज, कालाझोर में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन

इस अवसर पर सांसद सेवा केंद्र का उद्घाटन भी किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अलवर के लोकप्रिय सांसद कैबिनेट मंत्री भारत सरकार भूपेंद्र सिंह यादव अलवर के लोकप्रिय विधायक एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संजय शर्मा, तिजारा के लोकप्रिय विधायक महंत बाबा बालक नाथ जी योगी, एस सी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशन मेघवाल, जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, पूर्व विधायक प्रत्याशी संदीप दायमा, जिला अध्यक्ष उम्मेदी लाल भाया, कंचन शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर सैनी, अनूप यादव, विक्रम सिंह गुर्जर, सरपंच रतिराम यादव, कृष्ण यादव, नरपाल सिंह यादव पूर्व सरपंच सहित हजारों लोग शामिल रहे।

Leave a Comment