60 भक्तों का समूह श्री आदि कैलाश व अमरनाथ जी दर्शन के लिए रवाना।

जमशेदपुर : सामाजिक, धार्मिक व आध्यात्मिक संस्था “श्री शिव शक्ति परिवार” के सौजन्य से झारखंड के प्रसिद्ध मनोहर लाल घोष के नेतृत्व में आज 60 भक्तों का जत्था जालियाँवाला बाग एक्सप्रेस से रवाना हुआ।

यह भी पढ़े :पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होगा कार्यक्रम।

जहाँ यात्रा के दरम्यान वाराणसी में श्री बाबा विश्वनाथ व गंगा स्नान, गढ़वाल क्षेत्र में श्री आदि कैलाश, ॐ पर्वत, गोलू देवता, श्री पाताल भुवनेश्वर, श्री नारायण आश्रम, पंचाचुली, श्री पंचकुटी ,श्री जागेश्वर महादेव और उसके पश्चात् जम्मू क्षेत्र में माँ वैष्णव देवी, श्री शिवख़ोरी दर्शन और बाबा अमरनाथ बर्फ़ानी जी के दर्शन आदि होंगे।
इस जत्थे में उमेश मण्डल, आनंद,मनोहर घोष,बिजय दूबे, प्रभा देवी, अमर प्रताप, नितेश,अलोक बिहारी, कैलाशी अरविन्द, कैलाशी मीना, कंचन, रेणु, रीता, उषा झा, नीलम झा आदि भक्त शामिल हैं। जत्थे में 40 पुरुष व 20 महिला शामिल है।

यह भी पढ़े :अन्नू चौबे बनी सामाजिक संस्था अस्तित्व की जिला अध्यक्ष।

पंडित श्री मृत्युंजय पाठक पंडित श्री अलोक नाथ योगी एवं कैलाशी मथुरा प्रसाद जी आदि वैदिक ब्राह्मणों द्वारा जग कल्याण के लिए श्री रुद्राभिषेक विशेष पूजन एवं हवन आदि आयोजन किया जाएगा और सभी भक्तों का 4 जुलाई को टाटानगर वापसी होगा।

Leave a Comment