सरिया में शिव-पार्वती की भव्य झांकी निकाली गई, पूरे शहर में गूंज उठा भगवान शिव का जयकारा
सरिया/गिरीडीह, 14 अप्रैल 2024: आज रविवार को सरिया नगर, पंचायत अंतर्गत बड़की सरिया से हनुमान प्राण प्रतिष्ठा और शिव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत भगवान शिव की भव्य झांकी निकाली गई।
इस शोभायात्रा में कुछ बच्चों को शिव-पार्वती के रूप में रथ पर विराजमान करवाया गया था। भगवान शिव की प्रतिमा के साथ पूरा सरिया क्षेत्र सुख-समृद्धि और देवों के देव महादेव शिव की आराधना से गुंजायमान रहा।
शोभायात्रा बड़की सरिया से प्रारंभ होकर पूरे सरिया नगर का भ्रमण करते हुए वापस बड़की सरिया हनुमान मंदिर सह शिव मंदिर पर समाप्त हुई।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha elections 2024: बीजेपी ने आज 67 पन्नों का घोषणापत्र जारी किया, देखिए उनका घोषणापत्र
इस कार्यक्रम में सरिया मुख्य बाजार के बीच स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में (माहुरी वैश्य मंडल) सरिया के युवा साथियों ने जमकर नारेबाजी के साथ सभी शोभायात्रियों को ठंडे पेयजल की आपूर्ति करवाई।
हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने इस शोभायात्रा में भाग लिया और भगवान शिव के जयकारे लगाए।
यह शोभायात्रा पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का माहौल बनाकर गई।
इस आयोजन के मुख्य आयोजक थे:
- बड़की सरिया के सभी युवा साथी
- सभी शिव भक्त
यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसके लिए सभी आयोजकों और सहयोगियों का धन्यवाद।