केवल टाउन में नवनिर्मित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भव्य कलश यात्रा सम्पन्न।

जमशेदपुर : केवल टाउन में स्थित नव निर्मित लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज सरयू राय जी के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाओं को हमारे मंदिर कमेटी के मुख्य सहायक श्री शैलेश सिंह जी और प्रताप सिंह जी के तरफ से निशुल्क साड़ी और कलश की व्यवस्था करवाया गया। शैलेश सिंह के द्वारा यह योगदान बहुत ही सराहनीय और गर्व की बात है।

यह भी पढ़े :केबुल कंपनी के परिसर में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का जीर्णोद्धार: विधायक सरयू राय ने दी विधिवत सूचना।

बिरला मंदिर से कुल 1900 महिलाओं की सामूहिक कलश यात्रा निकाली गई।जो केबुल टाउन बिड़ला मंदिर से दोमुहानी तक गई और पुनः जल लेकर मंदिर प्रांगण पहुंची। मंदिर प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा का सभी कार्यक्रम 3 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक होगा।

जिसमें 6 तारीख को विशाल झांकी के साथ नगर भ्रमण और 7 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। आज के कलश यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर कमेटी के कार्यकर्ता ने अपना भरपूर योगदान दिया और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

यह भी पढ़े :श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारंभ।

मंदिर कमेटी में शामिल मुख्य रूप से सामाजिक संस्था अस्तित्व की जिला अध्यक्ष श्रीमती अन्नू चौबे, सदस्य ममता सिंह, रेनू सिंह,हरे राम सिंह, साकेत सिंह, उजेंद्र सिंह, समरेश सिंह, राणा प्रतापसिंह, जितेंद्र सिंह, राजेश सिंह, रिंकू साहू, आकाश जी, पप्पू कुमार, मनीषसाहू, अरविंदसिंह, संजयमाझी, नितेश सिंह, अभिजीत गोलू, वीर बहादुरसिंह, गौरवमित्र, दिवाकर कुमार, शुभम कुमार, अमनकुमार, राहुल कुमार, रवि शंकरकुमार, अभिनव कुंडू, हरमित सिंह,शास्त्री मुखी, जय सिंह, संजय सिंह शामिल थे

Leave a Comment