बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में ग्राहक के साथ हुई ₹20000 की हेरा फेरी।

तिजारा : होलीटीबा पर स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा में ग्राहक सुमित्रा देवी पत्नी राजकुमार ग्राम असलीमपुर की रहने वाली ने दिनांक 3 जून 2024 को करीब दोपहर 2:00 बजे पैसे निकलवाने आई, पीड़ित ने विड्रोल फॉर्म लेकर बैंक के गार्ड से भरवाया जिसमें 70000 निकलवाने को कहा।

यह भी पढ़े :युवक का शव मिलने से फैली सनसनी।

गार्ड से पर्ची भरवाने के बाद कैशियर कालूराम गुप्ता के पास गई जिन्होंने पीड़ित को 500 के नोटों की एक गाड़ी दी यानी ₹50000 उस समय बैंक में ग्राहकों के साथ फटे नोट को लेकर कहा सुनी हो रही थी, फिर एडिट ग्राहक ने बिना गिने ही 50000 को 70000 रुपए समझकर घर ले गई।

यह भी पढ़े :एक्सएलआरआई पीजीडीएम (जीएम) सीएक्सओ सीरीज।

वहां जब पीड़ित का आदमी आया तो उसने गिने तो ₹50000 निकले। बैंक में जानकारी लेने पर मैनेजर ने कहा कि बैंक की कोई गलती नहीं है, सीसीटीवी बंद हो गई थी टेक्निकल कारणों से। पीड़ित ने इस बाबत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस अनुसंधान जारी है।

वीडियो देखें :

Leave a Comment