Connect with us

सोशल न्यूज़

सामाजिक संस्था रामचंद्र दुबे स्मृति सेवा संस्थान के तत्वाधान प्रेम कुंज हरहरगुड्डू में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ।

Published

on

सामाजिक संस्था रामचंद्र दुबे स्मृति सेवा संस्थान के तत्वाधान प्रेम कुंज हरहरगुड्डू में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ।

जमशेदपुर: सामाजिक संस्था रामचंद्र दुबे स्मृति सेवा संस्थान के तत्वाधान प्रेम कुंज हरहरगुड्डू में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। इस दौरान सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा रामचंद्र दुबे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कुल 60 लोगों ने रक्तदान दिए।

इस मौके पर अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो, पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व कमिश्नर विजय सिंह, पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, वरीय भाजपा नेता हरेंद्र सिंह को सॉल एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों के कर कमलो से उपस्थित रक्तदाताओं के बीच प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर मनोबल बढ़ाया गया। संध्या बेला में सुंदरकांड का भी आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें : इवाना आर्ट जमशेदपुर में खोलेगा आर्ट स्पेस, 9 से 10 मार्च रमाडा होटल में लगेगी प्रदर्शनी।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए अतिथियों ने रक्तदान को महादान बताया। सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि इस रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। इसलिए रक्तदान बहुत जरूरी है।  इस दौरान पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने इस मौके पर प्रेम कुंज चौक में हाई मास्ट लगाने का भी आश्वासन दिए हैं।

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने रक्तदान शिविर के अलावे और भी शिविर लगाने की बात कही है। उन्होंने अपना हर संभव सहयोग और समर्थन देने का भी आश्वासन दिए हैं। जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंहा ने रामचंद्र दुबे की सामाजिक कार्यों को विस्तृत रूप से बताया वहीं पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने रक्तदानशी लगाए जाने पर संस्थान के सारे टीम को काफी सराहना किए। पूर्व कमिश्नर विजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, वरीय भाजपा नेता हरेंद्र सिंह ने जनहित से संबंधित कार्यक्रम में अपना भरपूर सहयोग देने का इस मंच से घोषणा किए।

सभा का संचालन पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, रमेश सिंह,उप मुखिया संतोष ठाकुर, बन्ना गुप्ता फैस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह,वार्ड सदस्य सीमा पांडे, उमेश पांडे, संस्थान के अध्यक्ष सुधीर दुबे, अनिल दुबे, प्रेम दुबे, रतन महतो, संजय सिंह, धनंजय उपाध्याय, विमलेश उपाध्याय, केशव सिंह,आनंद शर्मा, लीलाधर पांडे, सोनू मिश्रा, गुड्डू सिंह, विनय तिवारी, टिंकू, चंदन ओझा, रघु , गौरव, धनंजय सिंह, अमित चौधरी, बुतरू पांडे, पवन सिंह, रिकु सिंह, छवि विश्वकर्मा, कुमुद शर्मा शाहिद सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *