Connect with us

झारखंड

भाकपामाले की दो दिवसीय राज्य कमिटी की बैठक रांची में सम्पन्न हुई.

Published

on

भाकपामाले की दो दिवसीय राज्य कमिटी की बैठक रांची में सम्पन्न हुई.

रांची, 28 फरवरी 2024: भाकपामाले की दो दिवसीय राज्य कमिटी की बैठक रांची में सम्पन्न हुई। भाकपामाले ने हेमंत सोरेन के बजट सत्र में भाग लेने के लिए दायर याचिका को उच्च न्यायालय द्वारा खारिज करने का निर्णय निराश करने वाला बताया है। यह निर्णय भाजपा और ईडी के षड्यंत्र का हिस्सा है। इससे संबंधित विधानसभा क्षेत्र की जनता को उनके अधिकारों से वंचित करना असंवैधानिक और लोकतंत्र विरोधी है।

भाकपा माले की झारखंड राज्य कमिटी की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा विरोधी तमाम शक्तियों को एकताबद्ध कर भाजपा को परास्त करने के लिए व्यापक जन गोलबंदी करने की रणनीति बनाई गई। कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के इचाक, बरकट्ठा,जयनगर, डोमचांच, कोडरमा में कार्यकर्ता सम्मेलन के ज़रिए चुनाव तैयारी को तेज करने का निर्णय लिया गया। कोडरमा चुनाव में जनता का सहयोग समर्थन के लिए घर-घर ₹10 चंदा चुनाव कोष संग्रह करने का फैसला किया गया।

कल पार्टी कार्यालय रांची में पार्टी महासचिव कॉ.दीपंकर भट्टाचार्य प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा पार्टी की राष्ट्रीय और राज्य की राजनीतिक स्थिति, इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग, आगामी योजना पर विशेष चर्चा करेंगे।

पढ़ें खास खबर क्योंकि हर खबर है खास

ग्यारहवीं और बारहवीं की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक आउट मामले में अभी तक कोई कदम नहीं उठाना जैक चेयरमैन के क्रियाकलाप पर भी प्रश्नात्मक चिन्ह है – दीपक पांडेय

तिरुपति संस्था द्वारा माननीय स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता का स्वागत समारोह

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *