हरियाणा सरकार ने एक नया फैसला लिया है जिसके तहत स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। देशभक्ति और मातृभूमि की सेवा करने की दिशा में हरियाणा सरकार का यह कदम अतुलनीय है।
अभी फैसला लिया गया है की सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्कूल में ही सैनिक शिक्षा दी जाएगी जिससे विद्यार्थी सैनिक बनने के लिए प्रेरित हों। साथ ही विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत हों।
शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को विशेष कोचिंग और ट्रेनिंग देने की योजना बनाई है जिससे सेना में भर्ती होने के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में विधार्थी भाग लेकर सफल हो सकें।
इस योजना के तहत शिक्षा विभाग ने हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों से एक-एक स्कूल का नाम मांगा है।