एक ओर जहां दुनियाँ 6G लाने को तैयार कर रही हैं वहीं भारत 5G की तस्वीर ही बना पाई है। आपको बता दें कि चीन, अमेरिका और युरोप में 6G तकनीक की शुरुआत हो चुकी है। अनुमान है कि 6G नेटवर्क वर्तमान 5G नेटवर्क की अधिकतम स्पीड से 100 गुना ज्यादा तेज़ होगा। इसे वास्तविक रूप में आने में अभी कुछ वर्षों का समय लग सकता है।
अमेरिकी कंसलटेंसी फर्म Frost & Sullivan के इनफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन्स डिपार्टमेंटल सीनियर इंडस्ट्री डायरेक्टर विक्रांत गांधी (Vikrant Gandhi) ने बताया – “5G के विपरीत, उत्तरी अमेरिका इस बार लीडरशिप को इतनी आसानी से हाथ से फिसलने नहीं देगा। यह संभावना है कि 6G लीडरशिप के लिए प्रतिस्पर्धा 5G की तुलना में काफी जबरदस्त होगी।”
साल 2019 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए बताया था कि वह 6G तकनीक की शुरुआत बहुत जल्द चाहते हैं।
जबकि चीन 6G तकनीक में आगे बढ़ चूका है। 6G ट्रांसमिशन के लिए एयरवेव्स की टेस्टिंग करने हेतु नवंबर 2020 को एक सैटेलाइट लॉन्च की गई थी जिसकी जानकारी कनाडाई मीडिया रिपोर्टों के द्वारा हुई है। बता दें कि Huawei का कनाडा में 6G अनुसंधान केंद्र है। ZTE कंपनी ने चीन की Unicom Hong Kong के साथ मिलकर 6G पर शोध आरम्भ थे।
अमेरिका में 6G पर तेजी से काम हो रहा हैं। द अलायंस फॉर टेलीकम्युनिकेशन्स इंडस्ट्री सॉल्यूशन्स (ATIS) ने अक्टूबर 2020 में अमेरिका को पूरी दुनियां में 6G का लीडर बनाने के लिए नेक्स्ट G अलायंस की शुरुआत कर दी थी। इस अलायंस में Apple, Google, AT&T, Samsung और Qualcomm जैसे कम्पनियाँ शामिल हैं।
इस अलायंस में चीनी कम्पनियाँ नहीं हैं जिससे यह साफ है कि अभी अमेरिका चीनी कंपनियों को महत्व नहीं दे रही हैं।
फिर भी चीन 5G को लेकर विश्व में नेतृत्व कर रहा हैं। Huawei की 5G सर्विस की कम कीमत के कारण विश्व बाज़ार में सबसे आगे हैं।
चीन और अमेरिका दोनों सबसे पहले 6G को लॉन्च करना चाहती हैं। दुनियां में 6G को पहले पेटेंट कराने वाले देश को हासिल होगा दुनिया के टेलिकॉम बाजार पर कब्जा। इसलिए चीन और अमेरिका दोनों चाहते हैं की 6G की लॉन्चिंग वे पहले करें।
6G की स्पीड कितनी है ?
6G की स्पीड 5G की मैक्सिमम स्पीड से 100 गुना ज्यादा तेज होगी। अभी इसका सही अंदाजा लगाना कठिन हैं। इसके सफल ट्रायल रन के बाद ही इसकी वास्तविक स्पीड की जानकारी मिलेगी। लेकिन ऐसा अनुमान हैं की 6G की स्पीड 1,000Gbps हो सकती है। इसकी कीमत काफी ज्यादा हो सकती है। वैसे आपको बता दें, अभी 6G के आने में काफी वक्त लग सकता है।