दोस्तों Xiaomi ने जिन स्मार्टफोन्स को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। उसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। जिसमें तीन नए स्मार्टफोन Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro और Mi 11 Lite 5G है। लेकिन दुखद बात यह है कि भारतीय बाजार में भी इसकी एंट्री कुछ दिनों के बाद होगी। इस सीरीज में सबसे पहले Mi 11 Ultra के बारे में बताते है।
Xiaomi Mi 11 Ultra
डिस्प्ले की बात करें तो Xiaomi Mi 11 Ultra में 6.81 फूल एचडी + डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इसमें HDR10 +, और हाई DCI-P3 दिया गया है। यह कर्व्ड सैमसंग E4 AMOLED स्क्रीन से लैस है। जिसका रिजॉल्यूशन 3200 X 1440 पिक्सल का है। मतलब यह कि पिक्चर कवालिटी बहुत ही बढ़िया मिलने वाली है। साथ ही टच का अहसास पहले से बेहतर मिलने वाला है।
प्रोसेसर की बात करें तो Xiaomi Mi 11 Ultra में 5nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2.84 गीगाहर्ट्ज़ के साथ आता है। जो कि 5G को सपोर्ट करता है।
यह 8GB / 12GB RAM LPDDR5 में आता है और जिसकी मेमोरी 256GB / 512GB UFS स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। यह MIUI 12 एंड्रॉइड के 11 OS पर आधारित है और यह 4G/ 5G एलटीई को सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए Xiaomi Mi 11 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा 50MP + 48MP + 48MP दिया गया है। जिसमें 50MP कैमरा सैमसंग GN2 61 डिग्री फोकस के साथ, 48MP कैमरा अल्ट्रा वाइड लेंस के लिए जो कि 128-डिग्री फोकस, 5x ऑप्टिकल जूम के साथ और 48MP माइक्रो लेंस के लिए जो 120x डिजिटल ज़ूम के साथ उपलब्ध है।
सेल्फी के लिए पांच होल डिस्प्ले में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो Xiaomi Mi 11 Ultra में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 67W वायर्ड और 67W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। वहीं 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Xiaomi Mi 11 Ultra एक 5G फोन है और यह वाईफाई 6 से लैस है, जो कि लेटेस्ट WiFi सिस्टम है इसकी अधिकतम स्पीड 6.9 Gbps के लगभग है।
Xiaomi Mi 11 Ultra में डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS दिया गया है जिससे बेहतर Live लोकेशन का आनंद प्राप्त करें।
सबसे अच्छी बात यह है कि Xiaomi Mi 11 Ultra में तापमान को नियंत्रण में रखने के लिए ग्रेफाइट और AI मशीन लगी है जो डिवाइस को कूलिंग करता है।
Xiaomi Mi 11 Pro
Mi 11 Pro में 6.81-इंच 2K WQHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,200 × 1,440 पिक्सल है। यह भी एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। वाटर रेसिस्टेंट फोन है।
Xiaomi Mi 11 Pro के कैमरे की बात करें तो यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेली-मैक्रो लेंस भी दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें लेफ्ट साइड पंचहोल में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
बेसिक फीचर्स के साथ एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। जिसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 67W वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
यह फोन ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर मेंउपलब्ध है।
इसमें भी 8GB और 12GB की रैम दो गई है। वहीं मेमोरी की बात करें तो Xiaomi Mi 11 Pro तीन अलग-अलग वेरिएंट में आता है –
128GB / 256GB, 8GB RAM के साथ और 256GB, 12GB RAM के साथ उपलब्ध है।
Xiaomi Mi 11 Lite 5G
Xiaomi Mi 11 Lite 5G के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें लेफ्ट पंचहोल और 6.55 इंच का फुलएचडी + रिज़ॉल्यूशन का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 90 हर्ट्ज रीफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच रेट और 10-बिट कलर डेप्थ के साथ आता है।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 780G चिपसेट के साथ पहला स्मार्टफोन है। सीपीयू 2.4 गीगाहर्ट्ज पर काम करता है गया है, जिसमें जीपीयू एड्रेनो 642 दिया गया है।
Xiaomi Mi 11 Lite 5G में रियर ट्रिपल कैमरा 64X8X5 सेटअप दिया गया है। जिसमें 64 MP f/ 1.8 शूटर 1/ 1.97 सेंसर, वहीं 1/4 सेंसर के साथ 8 MP f/ 2.2 अल्ट्रावाइड-एंगल और ऑटोफोकस के साथ 5 MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए पंचहोल डिस्प्ले में 16MP कैमरा है।
Xiaomi Mi 11 Lite 5G फोन USB-C के साथ 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं 4,250 एमएएच की बैटरी दी गई है।
बेहतर साउंड के लिए इसमें नीचे की ओर स्पीकर ग्रिल भी है और यह एनएफसी को भी स्पोर्ट करता है।
कलर की बात करें तो Xiaomi Mi 11 Lite 5G फोन ब्लैक, पिंक और नीले रंग में उपलब्ध है जबकि हरा और पीला रंग में भी आने की उम्मीद है।
Xiaomi Mi 11 Lite 5G फोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा- 6GB रैम के साथ 64/128 GB मेमोरी और 8GB रैम के साथ 128 GB मेमोरी।
आपको कौन सा फोन पसंद आया हमें अवश्य बताये।
पढ़ें खास खबर–
अभी से सतर्क रहें। इस साल गर्मी का रिकार्ड टूट सकता है।
म्यांमार में तानाशाही सेना ने अबतक 400 आम नागरिकों को गोली मार दी है।
गूगल का नया ऐप WifiNanScan, आइये इसके फायदे जानते हैं।