Jamshedpur : आज दिनांक 20 अप्रैल, 2021 को नेशनल स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब के संरक्षक सैयद जुबैर आलम को याद करते हुए सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों को याद कर उनका गुणगान किये। आजादनगर थाना शांति समिति के सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान ने बताया कि समाज में ऐसे लोग विरले ही होते हैं। जिन्हें स्वयं के बजाय दूसरों की तरक्की में आनंद आता है। सैयद जुबैर आलम की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने अपना जीवन समाज के नाम समर्पित कर दिया था। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर कई लोगों की जिंदगी बदल गई।
वे जकीरनगर और आजादनगर क्षेत्र के बच्चो को ट्रेनिंग देकर लीग खेलने का मौका देते थे। उन्हीं में से एक जाकिर नगर के रहने वाले अशफाक आलम को अपने बेहतर खेल के प्रदर्शन के आधार पर टाटा कंपनी में नौकरी मिली थी। अब अशफाक आलम रिटायर्ड होकर अपना समय परिवार के साथ बिता रहे है।
सैयद जुबैर आलम मोहम्मद स्पोर्टिग क्लब से भी जुड़े थे और बच्चों को फुटबॉल के लिए उत्साहित भी किया करते थे। आज के इस शोक सभा में प्रोफेसर लाइक उर रहमान चौधरी, मतीनुल हक अंसारी, आजादनगर थाना शांति समिति के सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान, सैयद हाफिज उद्दीन, मकदूम आलम, मोइन उददीन अंसारी और अन्य लोग उपस्थित थे। उपस्थित सभी लोगों ने उनके लिए दुआ ए मगफिरत की और उनके परिवार को सब्र से काम लेने के लिए दुआ की गई।
पढ़ें खास खबर–
पैसे रखें थे नए कपड़े खरीदने के लिए, गरीब की बेटी के इलाज के लिए कर दिया दान।
झारखंड में लगा एक सप्ताह का लॉकडाउन।