Connect with us

नेशनल

भारत को मिली 8 नई फ्लाइंग ट्रेनिंग एकेडमी। आत्मनिर्भर बनने की ओर भारत ने बढ़ाये एक कदम और।

Published

on

THE NEWS FRAME

नई दिल्ली : भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज दिनांक 02 जून, 2021 को संध्या 6:30 बजे प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि भारत में 8 नई फ्लाइंग ट्रेनिंग एकेडमी बनाये जाएंगे।

आपको बता दें कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की उदार उड़ान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) नीति के तहत भारत को 8 नई उड़ान प्रशिक्षण अकादमियां बहुत ही जल्द मिलने वाली हैं। ये सभी 8 एकेडमी देश के विभिन्न स्थलों में स्थापित की जाएंगी। जिसमें बेलगावी, जलगांव, कालाबुरागी, खजुराहो और लीलाबाड़ी प्रमुख हैं।

इनकी स्थापना का उद्देश्य भारत को वैश्विक उड़ान प्रशिक्षण केंद्र बनाना और विदेशी एफटीओ में भारतीय कैडेटों के पलायन को रोकना है। जिससे इस दिशा में भारत की अपनी अलग पहचान बन सके। साथ ही भारत के पड़ोसी देशों में पायलट बनने का प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी डिजाइन किया जाएगा। 

इन पांच हवाई अड्डों को चुनने के पीछे बहुत बड़ा कारण है। विशेषकर मौसम संबंधी और नागरिक/सैन्य मुद्दों को देखते हुए साथ ही हवाई यातायात की समस्या भी इन जगहों पर बहुत ही कम है। आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर यह मदद करेगी।

इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने नवंबर 2020 में इसके लिए बोलियां आमंत्रित की गई थीं।

पढ़ें खास खबर– 

गले की बीमारी हो या हकलाना – तोतलाना, दूर करें सिंहासन।

नासा इस माह जश्न मना रहा है। आइये हम भी नासा के इस जश्न में शामिल हो कर उसके गौरवमयी इतिहास का साक्षी बने।

दुनियां की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में मलाला यूसुफजई। VOGUE मैगजीन ने दिया यह सम्मान

12 वीं को बोर्ड परीक्षा हुई रद्द। सभी होंगे पास।

यास तूफान में जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहे दो नन्हें जीव की जान बचाई छोटे बच्चों ने।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *