Connect with us

नेशनल

शहीद सिपाही गणेश हाँसदा के प्रथम पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि।

Published

on

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं परिवार से बातचीत की।

बहरागोड़ा : भारत-चीन सीमा स्थित गलवान घाटी में हुई पिछले बर्ष हुई हिंसा में भारतीय सेना के 20 रणबांकुरे ने बहादुरी से चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जबाब देते हुवे वीरगति को प्राप्त हुए थे। जिनमें बहरागोड़ा के कोशोफलिया निवासी सिपाही गणेश हांसदा भी वीरगति को प्राप्त हुए थे। आज दिनांक 15 जून, 2021 को उनके प्रथम पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं परिवार से बातचीत की।

THE NEWS FRAME

इस क्रम में शहीद के बड़े भाई दिनेश हांसदा ने बताया कि पिछले 1 वर्ष में बहुत सारे जनप्रतिनिधि यहां आए और भविष्य में सहयोग के लिए अपना संपर्क नंबर दिए ताकि परिवार के ऊपर किसी भी प्रकार की मुसीबत हो तो हम सब आपका सहयोग करेंगे मगर दुःख की बात यह है कि जब भी शहीद परिवार ने संपर्क करने का प्रयास किया जनप्रतिनिधि फोन तक नहीं उठाते हैं। जबकि कई सामाजिक संगठन उनका सहयोग अपने स्तर से कर रहे हैं। 

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधियों ने बारी बारी से पुष्प चक्र एवं फूल की माला वीर शहीद सिपाही गणेश हाँसदा को समर्पित किया। आज इस मौके पर संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के डॉक्टर संजय गिरी की अगुवाई में भोजन पैकेट, मास्क, सैनिटाइजर, फेस शिल्ड, सर्टिफिकेट एवं भाप इनहेलर देकर कोरोना वैरियर्स को सम्मानित किया गया। साथ ही इस शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह राजीव रंजन सार्जेंट अशोक श्रीवास्तव पेटिऑफिसर पंकज कुमार सिंह पेटिऑफिसर अनिल कुमार राय हवलदार मुकेश सिंह शामिल थे।

THE NEWS FRAME


पढ़ें खास खबर– 

भारत में आ गया वनप्लस का बेस्ट बजट 5G फोन : नोर्ड सीई 5G

क्या मानव जीवन का अंत निकट है? कोरोना की दूसरी लहर ने बर्बाद किया मानव जीवन और अब आने को बेकरार है – तीसरी लहर।

ब्रह्मचर्य का पालन करे – पार्वती आसन

क्या करें जिससे कोरोना ग्रसित व्यक्ति को फिर से कोरोना न पकड़े। आपके सारे सवालों के जवाब जानिए, बस एक क्लिक में।

वृक्ष प्रेमी : रांची के जीतराम मुंडा। यदि आप भी पेड़ लगाने के शौकीन हैं तो इनसे प्राप्त करें निःशुल्क।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *