जेपी स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए जेपी स्कूल में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस।

Jamshespur : आज दिनांक 17 जून 2021 को जेपी स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में जेपी स्कूल के प्रांगण में फलदार और छायादार वृक्षों के पौधे लगाए गए।

यह कार्यक्रम जयप्रकाश स्कूल ट्रस्ट की ओर से की गई। बता दें की इस कार्यक्रम में जयप्रकाश स्कूल ट्रस्ट के सचिव अर्जुन शर्मा, कोषाध्यक्ष पुष्पा टोप्पो, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुशीला टोप्पो, शिक्षक विपद तरण तिवारी तथा अभिभावक गण ने हिस्सा लिया। 

THE NEWS FRAME

वहीं अर्जुन शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी ने संकल्प लिया की इसे जारी रखते हुए दूर दराज क्षेत्रों में भी वृक्ष लगाए जाएंगे। पर्यावरण की सुंदरता वृक्षों के रहने पर हैं। कोरोना काल ने ऑक्सीजन और वृक्षों की महत्ता को समझा दिया है। हम सब को मिलकर अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसकी सेवा करते हुए उसे लंबी उम्र तक सुरक्षित रखना है। यह हमारे स्वयं के लिए ऑक्सीजन देने का कार्य करेगा। यदि हम इनको आज सुरक्षित रखते हैं तो भविष्य में ये मानव जाति की सुरक्षा करेंगे। इसलिए अपने ऑक्सीजन का जुगाड़ हमें स्वयं करना होगा। अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।

पढ़ें खास खबर– 

पुरानी पीठ के निचले हिस्से में दर्द घातक हो सकता है, इसमें योग से लाभ मिल सकता है।

सावधान कोवैक्सीन टीका में नवजात बछड़ा का सीरम है। जानें कोवैक्सिन बनता कैसे है?

वैक्सीनशन को लेकर आई बड़ी खबर- सरकार के पास पर्याप्त टीके नहीं हैं इसलिए समयांतराल बढ़ा दिया गया है।

स्वप्नदोष और कब्ज की शिकायत दूर करे – बद्ध पद्मासन।

कुंडलिनी शक्ति जागृत करे – सिद्ध बद्धपद्मासन।

Leave a Comment