Connect with us

सोशल न्यूज़

झारखंड प्रदेश के वरीय उप निदेशक रवि शंकर केपी को पुर्वी सिंहभूम जिला तथा प्रशांति साहा को पश्चिमी सिंहभूम जिला का नोडल ऑफिसर बनाया गया है।

Published

on

काम बोलता है। यह शब्द चरितार्थ करते हैं, सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर के लिए। जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में सरकार का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम कोविड-19 टीकाकरण / वैक्सिनेशन को लेकर निःस्वार्थ भावना से पूरे क्षेत्र में अभियान चला कर किया। टीकाकरण के प्रति लोग जागरूक होकर टीका लिए। 

आपको बता दें कि मात्र 15 दिन में ही इन्होंने जमशेदपुर शहर में दस कोविड – 19 टीकाकरण कैम्प लगवाया। जिसमें 300 लोगों ने टीका लगवाकर खुद को कोरोना से सुरक्षित किया है।

THE NEWS FRAME
फाइल फोटो : रवि शंकर के पी 

भारत सरकार के नीति आयोग से संबद्धता प्राप्त राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन के मुख्य सचिव श्री रंजीत वर्मा ने आज दिनांक 23 जून, 2021 को पुर्वी सिंहभूम जिला तथा पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त को ईमेल कर वैक्सिनेशन ड्राइव को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की सूचना दी।

ज्ञात हो की नीति आयोग की तरफ से संगठन को वैक्सिनेशन कार्य में सरकार को सहयोग करने का आदेश दिया गया है। वर्तमान में 17 राज्यों में संगठन की इकाई सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

THE NEWS FRAME
प्रशांति साहा

झारखंड प्रदेश के वरीय उप निदेशक रवि शंकर केपी को पुर्वी सिंहभूम जिला तथा प्रशांति साहा को पश्चिमी सिंहभूम जिला का नोडल ऑफिसर बनाया गया है।

ये दोनों सामाजिक स्तर पर हमेशा सक्रिय भूमिका में नजर आते है। इसलिए इनकी सक्रियता, कर्तव्यनिष्ठता और ईमानदार छवि को देखते हुए और सरकार की महत्वकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए संगठन ने इनपर भरोसा जताया है। 

पढ़ें खास खबर– 

तीसरी लहर को आने से कैसे रोक सकते हैं? कोरोना की नई लहरें क्यों आती हैं? क्या स्कूल खुलने वाले हैं? आइये जानते हैं, इन सभी सवालों के जवाब।

कौन-सा धर्म सबसे श्रेष्ठ है?

ऐसी टेक्नोलॉजी जिसपर विश्वास न हो। बात करते रहिए और फोन हो जाएगा फूल चार्ज

खुशखबरी, सैमसंग की डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट प्लांट लगेगी अब भारत में, मिलेंगी सैकड़ों नौकरियां। आइये सैमसंग के कुछ राज जानते हैं।

योग विश्व के कोने- कोने तक पहुंच जाए – प्रधानमंत्री श्री मोदी, वहीं जस्टिस मार्कण्‍डेेय काटजू ने योग दिवस को बताया नौटंकी

जानें कोरोना वायरस की अनसुलझी दुनियां।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *