Jamshedpur : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम की फिटनेस टीम “जय हो” का आज दिनांक 26 जून, 2021 को वार्षिक उत्सव के रूप में व्यायाम सत्र रखा गया। जिसमें जमशेदपुर के हर क्षेत्र से फौजी एंड फ्रेंड्स, जो ‘जय हो‘ से अपनी फिटनेस कायम रखने के लिए नित्य योगा व्यायाम करते हैं, के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इसमें तीनों सेना से सेवानिवृत्त गौरव सेनानियों के अलावा सिविल क्षेत्र से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिक भी जुड़े हुए हैं। प्रतिदिन वॉकिंग, कसरत और योग के माध्यम से अपने शरीर को हमेशा चुस्त-दुरुस्त एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए निरंतर अभ्यास करते हैं।
कार्यक्रम के संयोजक हरेंदु शर्मा एवं सुशील कुमार सिंह की अगुवाई में पूरी टीम आज के अभ्यास सत्र का आनंद उठाते हुए भरपूर पसीना बहाया। आज के विशेष सत्र में नाश्ता, चाय, नींबू पानी, एवं फल की व्यवस्था सच्चिकान्त मिश्रा एवं राजू रंजन जी के सौजन्य से हुआ।जिसका आनंद सभी उपस्थित सदस्यों ने उठाया। इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष बृज किशोर सिंह, जिला मंत्री दिनेश सिंह, प्रदेश पदाधिकारी राजीव रंजन, डॉक्टर कमल शुक्ला, राजू रंजन, सच्चीकांत मिश्रा, रामाकांत शुक्ला आदि विशिष्ट अतिथियों ने आज के शिविर में उपस्थित प्रत्येक सदस्यों को जय हो का मोमेंटो देकर सम्मानित किया। साथ ही देश की प्रगति में अपना बेहतर योगदान सुनिश्चित करने हेतु सभी युवाओं एवं पूर्व सैनिकों से अपील की गई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हंसराज सिंह, मनोज ठाकुर, दिलीप कुमार, अनिल शर्मा, अरविंद कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, अनिल राय, राजा आर्य, अशोक कुमार श्रीवास्तव, रवि सिंह, अभय कुमार सिंह, डॉक्टर ताहिर हुसैन, पंकज कुमार सिंह, मनीष, नवनीत, गौतम कुमार, आकाश रोहिला, राजकुमार सिंह आदि शामिल थे।