Connect with us

सोशल न्यूज़

मानगो के उलीडीह में बंद पड़े सामुदायिक शौचालय खोलने होंगे – भाजपा उलीडीह मंडल।

Published

on

THE NEWS FRAME

एक ओर जहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच न करने को लेकर सरकार आश्वस्त है। वहीं उसके मिशन को ग्रहण लगाते हुए बन्द पड़े सामुदायिक शौचालय भी हैं। यह अनदेखी नहीं तो और क्या है? सवाल तो बनता ही है कि 23-24 लाख रुपये खर्च करके बनाया गया शौचालय सरकार के मिशन को ठेंगा दिखा रहा है। क्या इसका जिम्मेदार नगर निगम को न ठहराया जाए? शहर में नगर निगम व्यवस्थापक की भूमिका में कम नजर आ रहा है, ऐसा मालूम पड़ता है जैसे यह केवल टैक्स वसूली का एक अड्डा मात्र है। – राहुल कुमार (अध्यक्ष भाजयुमो उलीडीह मण्डल)

Jamshedpur : भाजपा उलीडीह मंडल अध्यक्ष श्री अमरेंद्र पासवान जी को बिरसा रोड के रहने वाले लोगो ने कुछ दिन पूर्व नगर निगम के द्वारा बनाये गए सामुदायिक शौचालय के बंद होने की सूचना दी थी जो कि अभी तक नही खुला है। इस पर संज्ञान लेते हुए श्री अमरेंद्र जी ने आज दिनांक 8 जुलाई, 2021 को मंडल के महामंत्री राकेश लोधी एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल कुमार को निरीक्षण के लिए भेजा। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि मानगो नगर निगम के द्वारा उलीडीह मुर्दा मैदान में तीन नए सामुदायिक शौचालय बनाये तो गए हैं लेकिन उनपर ताले लटके हैं। बस्तीवासियों से उन्होंने पूछा तो लोगों ने बताया कि यह शौचालय को बने हुए लगभग तीन साल से अधिक हो गए हैं और जब से ये शौचालय बना है तब से आज तक कभी इस्तेमाल के लिए खोला ही नहीं गया है। वहीं स्थानीय लोगो ने मानगो नगर निगम के प्रति काफी रोष प्रकट किया और अपनी तकलीफ बताई। 

निरीक्षण के लिए गए मंडल के महामंत्री राकेश लोधी एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल कुमार ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि – “आपकी बात को ज्ञापन के माध्यम से जिला के उपायुक्त महोदय को अवगत कराया जायेगा और जल्दी ही शौचालय को खुलवाने का प्रयास किया जाएगा। 

इस सम्वन्ध में भाजपा उलीडीह मंडल की टीम ने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय से मुलाकात भी की। श्री दीपक सहाय  ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बंद पड़े शौचालयों का ताला खोला जाएगा।

इस मौके पर महामंत्री राकेश लोधी, युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल कुमार जीतू गुप्ता, कर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

अब आयुर्वेद का ज्ञान और सम्मान बढ़ेगा पूरी दुनियां में। जानें भारतीय चिकित्सा पद्धति के अतुलनीय योगदान को समेटे पांच नए पोर्टल।

भारतीय मंत्रिमंडल में हुआ बदलाव। 12 मंत्री पद से हटाये गए। जाने नए मंत्रिमंडल में किसे मिली जगह आइये जानते हैं।

भारतीय Co-WIN ऐप्प को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान। अब विदेशी भी अपनाएंगे – CoWIN

अजब प्रेम की गजब कहानी : जिसमें ड्रामा है, ट्रेजडी है, इमोशन है और थोड़ी बहुत कॉमेडी भी है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *