प्रतीकात्मक चित्र – गूगल प्ले गेम्स ऐप |
दोस्तों, आगर आप गेम खेलने के शौकीन है वह भी अपने मोबाइल पर तो आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
गेम्स का भरपूर आंनद प्राप्त करने के लिए अपने डिवाइस पर विश्वविख्यात गूगल के Google Play – गेम्स ऐप पर आ जाये।
यह आपके हर फेवरेट गेम को ढूंढने में आपकी सहायता करेगा। साथ ही यहां आपको ढ़ेरों ऑप्शन मिलेंगे। एक्शन, एडवेंचर, पज़ल और भी बहुत कुछ। गूगल अपने सभी उत्पादों ऐप्स को अपडेट भी करता रहता है, जिससे आपको हमेशा नएपन का अहसास मिलता रहेगा और आप बोर नहीं होंगें।
सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हें खेलने के लिए आपको इन्हें अपने डिवाइस में इंस्टॉल करने की भी आवश्यकता नहीं होगी। पूरी गेम खेलने के लिए “झटपट खेलें (Instant Play) बटन को देखें।
ऑफलाइन Google गेम / Built-in Google games : इसमें गेम्स को ऑफलाइन भी खेल सकते हैं जैसे – सॉलिटेयर, माइनस्वीपर, स्नेक, पीएसी-मैन, क्रिकेट, व्हर्लीबर्ड।
इसकी एक और खाशियत यह है कि जहां से गेम छोड़ते हैं पुनः वहीं से इसे शुरू भी कर सकते हैं। क्योंकि इसमें गेम्स स्वचालित रूप से क्लाउड स्टोरेज में स्टोर हो जाती है।
इसमें उपलब्ध गेम्स को खेलने के लिए इसमें एक कस्टम गेमर आईडी बनाने की आवश्यकता होगी। जिसके द्वारा आप अपने गेम्स की प्रगति को देख सकते हैं।
इसे डाउनलोड और अधिक जानने के लिए नीचे दिए इमेज पर क्लिक करें-
पढ़ें खास खबर–
अब आयुर्वेद का ज्ञान और सम्मान बढ़ेगा पूरी दुनियां में। जानें भारतीय चिकित्सा पद्धति के अतुलनीय योगदान को समेटे पांच नए पोर्टल।
भारतीय मंत्रिमंडल में हुआ बदलाव। 12 मंत्री पद से हटाये गए। जाने नए मंत्रिमंडल में किसे मिली जगह आइये जानते हैं।
भारतीय Co-WIN ऐप्प को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान। अब विदेशी भी अपनाएंगे – CoWIN
अजब प्रेम की गजब कहानी : जिसमें ड्रामा है, ट्रेजडी है, इमोशन है और थोड़ी बहुत कॉमेडी भी है।