Connect with us

क्राइम

झारखंड में दुष्कर्म का एक और कांड।

Published

on

गढ़वा : मंगलवार 27 जुलाई, 2021

झारखंड हुआ फिर शर्मसार, झारखंड की 17 वर्षीय एक और बेटी हत्थे चढ़ी हवस के शिकारियों के चंगुल में। 

सभ्य समाज की दुहाई देने वाले लोग आज चुप मिलेंगे। यह बेहद ही शर्मनाक घटना है। गढ़वा जिला में कांडी थाना क्षेत्रान्तर्गत 17 वर्षीया नाबालिक लड़की से तीन जालिमों ने मिलकर सामूहिक बलात्कर को अंजाम दिया है। हालांकि तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

THE NEWS FRAME

जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार 25 जुलाई के शाम की है। गिरफ्तार तीनों आरोपी ने कांडी के मुख्य सड़क पर स्थित एक मोटरसाइकिल गैराज में जिनमें गैरेज का मालिक विजयमल (32 वर्ष), ऋषि कुमार (25 वर्ष) और अविनाश मेहता (28 वर्ष) ने इस घटना को अंजाम दिया है। ये तीनों आरोपी पहले से शादी शुदा हैं।

आसपास के लोगों को इसकी भनक तब लगी जब असमय ही यह गैराज बंद हुआ और अंदर से लड़की की आवाज किसी ने सुनी। फिर क्या था, थोड़ी देर में गैराज के बाहर लोगों की भीड़ जुटने लगी और लोगों ने शटर खोलने की कोशिश की। लेकिन अंदर से बंद होने के कारण शटर नहीं खुला। लोगों ने शटर खोलने के लिए दबाव बनाया और आवाज देने लगे। मामला गड़बड़ाता देख तीनों आरोपी गैराज के पिछले दरवाजे से भाग निकले।

लड़की ने मौका पाकर गैराज का शटर खोला। और इस घटना के बारे में लोगों को जानकारी दी। पीड़ित लड़की दसवीं की छात्रा है जो कांडी के डूमरसोता गांव में रहती है।

लोगों ने इसकी शिकायत लड़की की मां और स्थानीय पुलिस से की है। लड़की की माँ ने पुलिस से बताया की उसकी बेटी अपनी सहेली के घर बर्थ डे में गई हुई थी। लड़की के पिता की मृत्यु बहुत पहले ही हो चुकी है। वहीं लड़की ने अपने बयान में कहा कि वह घर से पैदल गई और वापसी में रास्ते में एक युवक के मोटरसाइकिल से आ रही थी। 

लड़की की बातों से पुलिस किसी भी निर्णय पर अभी नहीं पहुंची है। मामला शक के दायरे में है। हो सकता है लड़की भी इस कांड में शामिल हो। 

इस पूरे प्रकरण में कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया की तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।

पढ़ें खास खबर– 

सतर्क रहें! जमशेदपुर में भी हो रही है वैक्सीन की धांधली। बिना वैक्सीन के ही सुई चुभाई जा रही है। कहीं आपके साथ तो नहीं हुआ ऐसा।

भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि। क्या आप जानते हैं यह कारगिल दिवस या विजय दिवस क्यों मनाते हैं?

उत्तर प्रदेश में कुल 36 मेडिकल कॉलेज और 2 एम्स हॉस्पिटल बने – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

आधार नंबर और पैन नंबर को कर लें लिंक नहीं तो आपका पैन कार्ड हो सकता है रद्द, साथ ही बैंक से ट्रांजेक्शन में भी हो सकती है दिक्कतें। जानें कैसे करें 5 मिनट में लिंक।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *