देवघर पुलिस की सक्रियता के बल पर लगातार साइबर अपराधी गिरफ्त में आ रहे हैं।

देवघर : मंगलवार 27 जुलाई, 2021 

देवघर पुलिस की सक्रियता और देवघर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह का सफल नेतृत्व अपराधियों की सामत बनकर आई है। लगातार साईबर अपराध के विरुद्ध विशेष टीम का गठन कर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे दिनांक 23 जुलाई को करों, मधुपूर, मार्गोमुंडा एवं कुन्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त छापेमारी कर कुल 05 साइबर अपराधीयों को धर दबोचा है। उनके पास से कुल 15 मोबाइल और एक ATM कार्ड जब्त किया गया है।

THE NEWS FRAME

इससे पहले भी देवघर पुलिस ने दिनांक 15 जुलाई और 19 जुलाई 2021 को साइबर अपराध से जुड़े लोगों को पकड़ा है।राज्य में बढ़ रहे साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह द्वारा विशेष टीम गठित कर अपराधियों को पकड़ा जा रहा है।

15 जुलाई को आठ साइबर अपराधीयों के पास से 11 मोबाइल, 2 ए टी एम और एक बैंक पासबुक मिला था जबकि 19 जुलाई को 14 साइबर अपराधी पकड़े गये थे। और इनके पास से कुल 23 मोबाइल, 28 सिमकार्ड और 5 एटीएम कार्ड बरामद किया गया था।

सभी अपराधी मधुपूर, सारठ, पथरौल, सोनाराय- ठारी, पालाजोरी, एवं करौ थाना क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त छापेमारी के दौरान पकड़ाए हैं।

(२/२) करों, मधुपूर, मार्गोमुंडा एवं कुङां थाना क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त छापेमारी कर कुल 05 साइबर अपराधी को 15 Mobile एवं 01 ATM के साथ गिरफ्तार किया गया। @DigDumka @JharkhandPolice @DCDeoghar pic.twitter.com/DZTsEypmOJ

— Deoghar Police (@DeogharPolice) July 25, 2021

पढ़ें खास खबर– 

झारखंड में दुष्कर्म का एक और कांड।

अल्पसंख्यकों के लिए छात्रवृत्ति योजना

सतर्क रहें! जमशेदपुर में भी हो रही है वैक्सीन की धांधली। बिना वैक्सीन के ही सुई चुभाई जा रही है। कहीं आपके साथ तो नहीं हुआ ऐसा।

भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि। क्या आप जानते हैं यह कारगिल दिवस या विजय दिवस क्यों मनाते हैं?

उत्तर प्रदेश में कुल 36 मेडिकल कॉलेज और 2 एम्स हॉस्पिटल बने – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

Leave a Comment