सोशल न्यूज़
प्रयास एक कदम के द्वारा कोच टोला, हालुदबनी में स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ पर हुआ झंडोत्तोलन का कार्यक्रम, साथ ही आज के इस शुभ अवसर पर डिमना ओल्ड एज होम में बुजुर्गों के साथ खुशी के दो पल बिताए गए।
Jamshedpur : रविवार 15 अगस्त, 2021
स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आज प्रयास एक कदम सामाजिक संस्था के सहयोग से कोच टोला, हालुदबनी में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया। उसके उपरांत संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर डिमना स्थित ओल्ड एज होम में गए जहां बुजुर्गों के साथ खुशी के दो पल बिताए।
आज के इस कार्यक्रम में प्रयास एक कदम की अध्यक्षा रेणु शर्मा, भोजपुरी एक्ट्रेस बिनीता रॉय उपस्थित थी। साथ ही मुख्य रूप से सुनीता, मोनिका, राजेश, दिलीप साहू, संजय सिंह सोनी और अन्य सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
पढ़ें खास खबर–
इस दर्द की संवेदनशीलता तो कोई अपना बेटा ही समझ सकता है, क्योंकि टुकड़े देश के नहीं भारत माँ के हुए थे।