Jamshedpur : शुक्रवार 20 अगस्त, 2021
Contents
13 वर्षीय पवन ठाकुर मिल गया है। वह मानगो में ही अपने किसी मित्र के यहां था। पुलिस को दिए बयान में पवन ने बताया कि मां (संगीता ठाकुर) हमेशा उसे हर बात के लिए डांट देती थी, कभी – कभी उसकी पिटाई भी हो जाती थी। जिससे तंग आकर वह 16 अगस्त को बिना बताए अपने दोस्त के यहाँ मानगो गुरुद्वारा रोड में रहने के लिए चला गया था।
16 अगस्त को परिवार वालों ने इसकी सूचना मानगो थाना में दी थी, तभी से मानगो पुलिस और मानगो थाना प्रभारी श्री विनय कुमार मामले को लेकर सक्रिय थे। पवन के मोबाईल नंबर को सर्विलांस टीम की देखरेख में भेज दिया गया था, जहां से सिम बदलने के बावजूद उसकी लोकेशन की सटीक जानकारी मानगो पुलिस को प्राप्त हुई।
संगीता ठाकुर और पवन ठाकुर |
बता दें कि गत सोमवार 16 अगस्त, 2021 को मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15, महावीर कालोनी का रहने वाला 13 वर्षीय बालक पवन ठाकुर दोपहर एक बजे के बाद से लापता हो गया था। जिसकी सूचना 16 अगस्त की रात 9 बजे के करीब मानगो थाना को दी गई। वहीं 18 अगस्त को दोपहर 1 बजे के लगभग इसकी सूचना सिटी एसपी के कार्यालय में दी गई थी। मौके पर समाजसेवी विकास सिंह, बीजेपी उलीडीह मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान और लापता पवन ठाकुर के परिजन थे।
आपको बता दें कि बालक पवन ठाकुर मानगो के चेपापुल स्थित अमर ज्योति स्कूल का छात्र है। घर वालों ने बताया था कि वह सोमवार दोपहर 12:30 के करीब गुलाबी रंग का चेक शर्ट और ब्लू रंग का जीन्स पैंट पहने वह घर से टिफिन और मोबाइल लेकर अपने पिता सुरेंद्र उर्फ जटला ठाकुर की दुकान पर ऑटो में बैठ कर गया था। उनका दुकान जवाहरनगर रोड नंबर 6 में स्थित है। टिफिन देकर वह 1 बजे के करीब दुकान से घर के लिए निकला था। देर रात तक खोजबीन करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। तबजाकर परिवार वालों ने इस बात की सूचना निकटतम मानगो थाना को दी थी। और पुलिस भी अपने स्तर से इसकी जांच में जुट गई थी।
पढ़ें खास खबर–