कोबरा ने अपनी मौत का बदला खुद लिया। मात्र 20 मिनट में ही मर कर अपने मारने वाले को मार दिया।
My Pen : शुक्रवार 3 सितंबर, 2021
आपकी, हमारी या किसी और कि मौत कब और कैसे आ जाए यह कोई नहीं बता सकता। ऐसी ही एक भयानक सच्ची घटना चीन में घटी। जहां एक व्यक्ति इस बात से अनजान अपनी मौत का इंतजाम खुद किये हुआ था।
हुआ यूं कि चीन के एक रेस्तरां में एक शेफ ने कोबरा सुप बनाने के लिए कोबरा स्नेक की गर्दन काट कर अलग कर दी थी और बाकी शरीर से सुप बना डाला। लगभग 20 मिनट के बाद ही कोबरा के कटे सिर ने इस शेफ को ही डस लिया। और थोड़ी देर में शेफ मारा गया। इसे यूँ कह सकते हैं कि कोबरा ने अपनी मौत का बदला खुद लिया।
बता दें कि दक्षिणी चीन में कोबरा सांप के स्किन से बने सूप को बड़े चाव से पिया जाता है। कोबरा बहुत ही खतरनाक सांप होता है और उसके स्किन को हटाकर उसके मांस से सूप बनाया जाता है।
चीन के फोशन (Foshan) में रहने वाले शेफ पेंग फैन (Peng Fan) इस काम में माहिर थे। लेकिन किसने जाना था कि एक दिन कोबरा का सूप बनाते हुए इनकी जान चली जायेगी। वो भी मरे हुए सांप के काटने से।
हमेशा की तरह पेंग अपने रेस्त्रां में कोबरा का सूप बनाने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए पेंग ने किचन में रखे एक जिंदा कोबरा को लिया और उसकी गर्दन धड़ से अलग काटकर एक प्लेट में रख दिया और शरीर के हिस्से को छोटे-छोटे टुकड़े में बांट दिया। थोड़ी देर बाद उस जगह की सफाई करने के क्रम में उसने कोबरा के कटे सिर को डस्टबिन में फेंकने के लिए उठाया, जैसे ही उसने ऐसा किया कोबरा के कटे सिर ने उसे डस लिया। और इस तरह लगभग अपनी मौत के 20 मिनट बाद ही कोबरा ने अपनी मौत का बदला ले लिया और पेंग की मौत हो गई। वहीं सही समय पर कोबरा का एंटी वेनम डोज उसे नहीं दिया जा सका जिससे आधे घंटे में ही उसकी मौत हो गई।
लेकिन सांपों के बारे में एक बात और प्रचलित है कि वे जल्दी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते जबतक उन्हें खतरा महसूस ना हो। आत्मरक्षा के लिए ही वे हमला करते हैं।
कोबरा क्यों है खतरनाक?
कोबरा सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों की प्रजाति का माना जाने वाला सांप है। इसका जहर काफी खतरनाक होता है। कोबरा के जहर में न्यूरोटॉक्सिन्स होते हैं जो किसी भी जीव को कुछ ही मिनटों में मौत की नींद सुलाने के लिए पर्याप्त है। इतना ही नहीं इसकी एक बूंद से भी किसी की जान जा सकती है। इतना ही नहीं यह सांप इतना खतरनाक है कि इसके काटने के बाद लोगों को लकवा हो जाता है और थोड़ी ही देर में व्यक्ति की मौत हो जाती है। यह मरीज को चिकित्सक या हॉस्पिटल तक ले जाने का समय नहीं देता। इसका एंटी वेनम डोज मेडिकल में उपलब्ध है। जिससे मरीज की जान बचाई जा सकती है लेकिन इसका इस्तेमाल फौरन करना पड़ता है।
पढ़ें खास खबर–
अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का लंबी बीमारी की वजह से हुआ निधन