Jamshedpur : मंगलवार 28 सितंबर, 2021
दिनांक 25 सितंबर 2021, शनिवार को मानगो के बैकुंठनगर में स्थित वास्तु विहार में सातवें साईं महोत्सव के पूजन का कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम 6 से 8 बजे तक श्रद्धा पूर्वक संपन्न किया गया।
बता दें कि साई सेवाश्रम मन्दिर समिति द्वारा आयोजित यह सातवां साई महोत्सव पूरे विधि-विधान के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया। सीमित भक्तो के साथ सुबह 9 बजे से पूजन आरम्भ किया गया। बाबा का पूजन क्रमशः जलाभिषेक, हवन, छप्पन भोग, प्रसाद वितरण, संध्या धुप, आरती एवं संध्या में प्रसाद वितरण के द्वारा संपन्न किया गया।
सभी साई भक्तों ने इस कार्यक्रम को संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूजा अर्चना का कार्यक्रम सुबह से ही ऑनलाइन उपलब्ध था। ताकि अन्य भक्तगण इस पूजन कार्यक्रम का लाभ यथास्थान से ही कर सके।
सातवें साई महोत्सव के सम्पन्न होने पर कमिटी के अध्यक्ष रवि शंकर केपी ने कहा कि “साई बाबा का आशीर्वाद हमेशा उनके भक्तों पर बना रहे। साथ ही जगत के प्रत्येक जीव को सुख और शान्ति प्रदान करें। इस जगत को कोरोना जैसी विश्वव्यापत महामारी से यथाशीघ्र मुक्त करें। ताकि पहले की तरह ही सामाजिक जीवन बेहतर तरीके से संचालित हो सके। विशेषकर बाबा बच्चों पर अपना आशीष बनाये ताकि बेहतर स्वास्थ्य के साथ वे अपनी शिक्षा पूरी कर पाएं। और अंत में हमें इस लायक बना कर रखे कि आने वाले दिनों में भी हम इसी प्रकार धूमधाम से आपके महोत्सव का आनंद ले सके।”