New Delhi : बुधवार 27 अक्टूबर, 2021
भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 20 वर्ष के सफल कार्यकाल पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘National Conference on Delivering Democracy’ के उद्घाटन सत्र को भारतीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने सम्बोधित किया। साथ ही प्रधानमंत्री के बीते 20 वर्षों के राजनयिक कार्यकाल पर लगाई गयी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर श्री अमित शाह ने कहा कि देश का विकास सिर्फ आर्थिक विकास तक ही सिमित नहीं रहें, बल्कि देश के गौरव को भी बचाना, देश की संस्कृति को भी आगे बढ़ाना, देश की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना हो तो यह सब सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा गरीबों का दर्द समझने वाला एक जननेता ही कर सकता है।
गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी जी ने कृषि की समस्याओं के समाधान के लिए कृषि महोत्सव शुरू किया और गुजरात के 19000 गांवों में किसानों के द्वार पर पूरी सरकार को पहुंचाने का काम किया। परिणामस्वरूप गुजरात पहला राज्य था जिसने 10 साल तक औसतन 10% कृषि विकास दर हासिल की।
उन्होंने आगे कहा कि – 370 व 35A के बारे में हम बचपन से सुनते आ रहे थे। कई लोग मानते थे कि ये कभी नहीं हटेंगे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जनता ने अपार जनसमर्थन दिया और उन्होंने 5 अगस्त 2019 को कश्मीर से हमेशा के लिए धारा 370 व 35A को समाप्त कर दिया।
ये उनके निर्णय लेने की शक्ति को दर्शाता है। जहाँ पहले की सरकारों के समय GDP की व्याख्या सिर्फ आंकड़ों तक सीमित रहती थी वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पहली बार देश को GDP का मानवीय दृष्टिकोण देने का काम किया। साथ ही विश्व पटल पर भारत की संस्कृति का अग्रदूत बनकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारे योग, आर्युवेद को दुनियाभर में पहुंचाने का काम किया है। मैं मानता हूं कि आजादी के बाद भारत की संस्कृति का ध्वजवाहक बनकर किसी ने UN में भाषण दिया है तो मोदी जी ने दिया है।
जब गुजरात भूकंप व अन्य कठिन दौर से गुजर रहा था तब श्री नरेंद्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने और उन्होंने वहां सिस्टम की पद्धिति को बदलने के लिए नहीं बल्कि जमीन पर जो परिस्थिती को बदलें ऐसे ढेरों रिफॉर्म किए और एक पारदर्शी, सर्वस्पर्शी व सर्वसमावेशक विकास की शुरुआत की।
श्री नरेंद्र मोदी जी के विचारों, भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने व गरीब कल्याण की उनकी सिद्धियों को देश की जनता अच्छे से जानती हैं व उनमें विश्वास करती है। लोकतंत्र में जनसेवा का कार्य करने वाले हर व्यक्ति की पहचान उसकी शिक्षा, स्किल से नहीं उसकी सिद्धियों से होनी चाहिए।
Delivering Democracy’ इन दो शब्दों में आजादी के बाद देश की जनता की आशाएं समाहित है। राम राज्य की जो कल्पना थी, वो ध्वस्त हो चुकी थी, लगता था कि बहुपक्षीय लोकतांत्रिक संसदीय व्यवस्था फेल तो नहीं हो गई। जनता ने 30 साल बाद पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को देश का शासन सौंपा।
आज @rmponweb द्वारा प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के 20 वर्ष के सफल कार्यकाल पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘National Conference on Delivering Democracy’ के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित किया।
साथ ही इन 20वर्षों के कार्यकाल पर लगाई गयी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। pic.twitter.com/CylEPE1sVC
— Amit Shah (@AmitShah) October 27, 2021
देश का विकास सिर्फ आर्थिक विकास तक ही सिमित नहीं रहें बल्कि देश के गौरव को भी बचाना, देश की संस्कृति को भी आगे बढ़ाना, देश की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना हो।
और ये सब सिर्फ प्रधानमंत्री @narendramodi जी जैसा गरीबों का दर्द समझने वाला एक जननेता ही कर सकता है। pic.twitter.com/29H0K1NK10
— Amit Shah (@AmitShah) October 27, 2021
गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद @narendramodi जी ने कृषि की समस्याओं के समाधान के लिए कृषि महोत्सव शुरू किया और गुजरात के 19000 गांवों में किसानों के द्वार पर पूरी सरकार को पहुंचाने का काम किया।
परिणामस्वरूप गुजरात पहला राज्य था जिसने 10 साल तक औसतन 10% कृषि विकास दर हासिल की। pic.twitter.com/QTGgIRIsLm
— Amit Shah (@AmitShah) October 27, 2021