Connect with us

नेशनल

यूपी के DGP ने मुख्यमंत्री योगी जी को ‘पुलिस झंडा दिवस’ के अवसर पर किया सम्मानित।

Published

on

Lacknow : बुधवार 24 नवंबर, 2021

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार को आज उनके सरकारी आवास पर ‘पुलिस झंडा दिवस’ के अवसर पर प्रदेश के DGP श्री मुकुल गोयल जी ने पुलिस कलर (झंडा) लगा कर मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ जी को सम्मानित किया है। वहीं योगी जी ने सभी पुलिसकर्मियों को ‘पुलिस झंडा दिवस’ की शुभकामनाएं दी हैं। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा – पुलिस बलों की अटूट कर्तव्यपरायणता, अदम्य साहस व अतुल्य पराक्रम के प्रतीक ‘पुलिस झंडा दिवस’ के अवसर पर DGP श्री मुकुल गोयल ने पुलिस कलर (झंडा) लगाया। आमजन की सेवा हेतु सतत सक्रिय उत्तर प्रदेश पुलिस के समस्त जवानों व अधिकारियों को ‘पुलिस झंडा दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!

पुलिस बलों की अटूट कर्तव्यपरायणता, अदम्य साहस व अतुल्य पराक्रम के प्रतीक ‘पुलिस झंडा दिवस’ के अवसर पर @dgpup श्री मुकुल गोयल ने पुलिस कलर (झंडा) लगाया।

आमजन की सेवा हेतु सतत सक्रिय @Uppolice के समस्त जवानों व अधिकारियों को ‘पुलिस झंडा दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।

जय हिंद! pic.twitter.com/QAZDgGAXba

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2021

सोर्स – ट्विटर 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *