Connect with us

सोशल न्यूज़

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन आपके शहर आदित्यपुर में।

Published

on

THE NEWS FRAME

Aaditypur : पिछले 18 वर्षों से लोगों का विश्वास बनाये हुए पूर्णिमा नेत्रालय के सौजन्य एवं श्रीमती मालती देवी पार्षद (वार्ड-32), आदित्यपुर-2 के सहयोग से दिनांक 19 दिसम्बर, 2021 को कुलुपटाँगा के रोड नंबर 15 स्थित मध्य विद्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें नेत्र से सम्बंधित सभी उम्र के महिला पुरुष उपस्थित होकर अपनी आंखों की जांच निःशुल्क करवा सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए वार्ड 32 की पार्षद श्रीमती मालती देवी से सम्पर्क किया जा सकता है अथवा मोबाइल नंबर: 7782096991 / 9234397437 / 9135241620 / 7004881889 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
बता दें कि पूर्णिमा नेत्रालय, तमुलिया के द्वारा मोतियाबिंद, रेटिना, शिशु नेत्र चिकित्सा, भेंगापन, ग्लूकोमा, अंकुलोप्लास्टि एवं अन्य सभी नेत्र संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाता है।
सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका में निभाने वाली श्रीमती मालती देवी अपने कार्यों से समाज में अलग ही पहचान बनाई हैं। वे आदित्यपुर नगर निगम की वार्ड 32 की पार्षद हैं। सक्रिय होकर समाज के सभी कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *