आपको बता दें कि Right to Food Campaign, Jharkhand नामक एक ट्विटर यूजर ने 17 दिसम्बर, 2021 को एक वृद्ध व्यक्ति का वीडियो बना कर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और मंत्री चंपई सोरेन को ट्वीट कर दिया। उस वीडियो में दिखाया गया की एक लकवाग्रस्त वृद्ध लतेहार उपायुक्त के कार्यालय का चक्कर लगाता रहता है लेकिन उसका सुनने वाला कोई नहीं था।
Right to Food Campaign, Jharkhand ट्विटर यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा कि – ‘वृद्धा पेंशन के लिए भटक रहे आदिवासी वृद्ध लतेहार जिला के बरवाडीह के लाभर के आदिवासी चिंतामन, कई बार वृद्धा पेंशन का आवेदन दे चुके हैं लेकिन पेंशन शुरू नहीं हुआ है। वे कहते हैं कि पेंशन शुरू नहीं हुआ तो वे डीसी से कहेंगे कि उन्हें जहर दे दें।’
इस ट्वीट को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गंभीरता से लिया और लतेहार उपायुक्त को रीट्वीट करते हुए लिखा – ‘मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही के सूचना दें।’
.@LateharDistrict मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही के सूचना दें। https://t.co/Js8dJ4p5Fg
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 18, 2021