Jamshedpur : शुक्रवार 07 जनवरी, 2022
आज मानगो ईदगाह मैदान, मदीना मस्जिद के पास हाई टेंशन एवं लो टेंशन का खुला तार को अंडर ग्राउंड किया गया।
बता दें कि लगा हुआ यह बाहरी बिजली का हाई टेंशन वायर आए दिन ईदगाह खेल के मैदान में गिर जाता था और ट्रांसफार्मर का तार भी गिर जाता था। जिस वजह से मैदान में खेलने वाले बच्चों की जान को खतरा रहता था। कोई बड़ा हादसा न हो इससे पहले समाज सेवी शाहिद परवेज ने ईदगाह मैदान में मैच के दौरान माननीय स्वस्थ मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से मिल कर बिजली की तारो को अंडरग्राउंड करवाने का आग्रह किया।
ससमय माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने बिजली विभाग को आदेश दिया की मदीना मस्जिद और ईदगाह मैदान के आसपास के खुले बिजली के तारों को अंडरग्राउंड कर दिया जाए, ताकि वहां से आने-जाने वाले राहगीरों और बच्चो को खेल के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना का सामना न करना पड़े।
आज से यह काम शुरू होने पर लोगो में खुशी का माहौल है। इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने लोकप्रिय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी का आभार प्रकट किया है। आज बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर श्री एसपी चौधरी और लाइनमैन मोहम्मद नौशाद उपस्थित होकर कार्य सम्पन्न कराने में सहयोग कर रहे हैं।
वहीं स्थानीय नागरिक शाहिद परवेज, मसून खान, आजादनगर थाना शांति समिति के महासचिव मुख्तार आलम खान, नूर इस्लाम, बबलू, अरबाज खान, मोहम्मद शमसुद्दीन, मास्टर मोहम्मद शोएब हो रहे कार्य की निगरानी में खड़े रहे।