मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता |
Ranchi : शनिवार 15 जनवरी, 2022
झारखंड राज्य की हेमन्त सरकार और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बढ़ते कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए राज्य में 31 जनवरी तक चल रहे मिनी लॉकडाउन की वर्तमान व्यवस्था को लागू रखा है। जो भी पाबंदी या छूट वर्तमान परिपेक्ष्य में लागू है उसे 31 जनवरी तक यथावत रखने का फैसला लिया हैं। सरकार हालात पर लगातार समीक्षा कर रही हैं। स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंडवासीयों से अनुरोध किया हैं कि वे कोविड – 19 गाइडलाइंस का पालन करें एवं सुरक्षित रहें।
जानें 31 जनवरी 2022 तक लागू मिनी लॉक डाउन के नियम –
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए बैठक में राज्य के नागरिकों के लिए विशेष नियम बनाये गए –
1. स्कूल और कॉलेज अगले आदेश तक के लिए बंद रहेंगे। कार्य करने के लिए 50% के साथ कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
2. सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में 50 से अधिक क्षमता से काम होगा वहीं प्रशासनिक भवन में कार्य करने के लिए 50% के साथ कर्मचारी उपस्थित होंगे।
3. मॉल एवं रेस्टोरेंट अपनी क्षमता के 50 फ़ीसदी क्षमता पर संचालित होंगे।
4. शादी – विवाह में अधिकतम लोगों की संख्या 100 को पार नहीं करेगी।
5. बाजार रात 8:00 बजे तक खुलेंगे।
6. मेडिकल, बार और रेस्टोरेंट सामान्य तौर पर खुले रहेंगे।
7. स्टेडियम – आउटडोर और इंडोर दोनों को बंद कर दिया गया है।
8. चिड़िया घर एवं पार्क बंद रहेंगे।
9. पर्यटन स्थल बंद रहेंगे।
10. कार्यालयों में बायोमैट्रिक से उपस्थिति बंद रहेगी।
11. श्राद्ध कर्म में सिर्फ 100 लोग ही हिस्सा ले सकेंगे।
12. स्विमिंग पूल बंद रहेंगे।
फिलहाल रात्रि कर्फ्यू नहीं लगेगी। इस पर अभी किसी तरह से कोई फैसला नहीं लिया गया है। कोरोना की स्तिथि को देखते हुए अगला आदेश 31 जनवरी को लिया जाएगा।
बैठक में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अनिवार्य स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के साथ दुरुस्त करें। राज्य में कोरोना की स्थिति फिलहाल स्थिर है।
सभी जिलों को अलर्ट मोड में रखा जाए। सभी कोविड केयर अस्पतालों में ऑक्सीजनयुक्त बेड, आईसीयू बेड, नॉर्मल बेड, अनिवार्य दवाएं इत्यादि व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखें। सभी भीड़ वाले क्षेत्रों में कोविड-19 अनुकूल व्यवहारों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अफरा-तफरी का माहौल न बने इस निमित्त मैकेनिज्म डेवलप करें। अधिकारी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित मेडिकल ऑक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण करें तथा मेडिकल ऑक्सीजन की कमी न हो, इसकी तैयारी रखें। उपरोक्त सभी नियम अगले आदेश तक लागू रहेंगे।
राज्य में 31 जनवरी तक लॉकडाउन की वर्तमान व्यवस्था लागू रहेगी, जो भी पाबंदी या छूट वर्तमान परिपेक्ष्य में लागू है उसे राज्य सरकार ने 31 जनवरी तक यथावत रखने का फैसला किया हैं, सरकार हालात पर लगातार समीक्षा कर रही हैं, आप सभी से अनुरोध हैं कि गाइडलाइंस का पालन करें, सुरक्षित रहें।
— Banna Gupta (@BannaGupta76) January 15, 2022
इमेज सोर्स : ट्विटर