चाईबासा : मंगलवार 18 जनवरी, 2022
तकरीबन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी झारखंड सरकार के अनदेखापन और विश्वविद्यालय के असंवेदनशील रवैये की वजह से कोल्हान विश्वविद्यालय और उसके अधीन कॉलेजों में PG का पहला सेमेस्टर परीक्षा भी अभी तक नहीं हुआ है। इसको लेकर छात्रों ने पहले भी विश्वविद्यालय प्रशासन को मांग किया था, लेकिन अभी तक संतोषजनक उत्तर ना मिलने पर, कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन सारे कॉलेज के PG विभाग के छात्रों ने मिलकर आज “टि्वटर स्ट्रोम” के माध्यम से झारखंड सरकार, राज्यपाल, शिक्षा विभाग तथा विश्वविद्यालय के समक्ष मांग किया है। आज सैकड़ों छात्रों ने ट्वीटर पर ट्विट के माध्यम से PG प्रथम सेमेस्टर परीक्षा कराने या प्रमोट करके बाकी के परीक्षा कराने का मांग रखा गया हैं।
इस मुहिम को संचालन करने के लिए “छात्र आंदोलन” नामक एक टि्वटर पेज खोला गया था, लेकिन सरकार ने छात्रों के इस मुहिम से घबराकर इस पेज को अस्थाई रूप से रोक लगाए हैं। इस कदम को छात्र समाज आंशिक विजय मानते हैं क्युंकि यह बात सरकार तक पहुंच गई और कुछ असर सरकार को पड़ी है।
आज के इस मुहिम का संचालन छात्र प्रतिनिधि रमेश बंसीयार, छात्र नेता शुभम झा, सत्येन महान्त, प्रभात महतो, अमन सिंह, विष्णु पदो महतो, प्रदीप, देवजान, शिवम सिन्हा, निधि अग्रवाल, रिया मुखर्जी, आकाश महतो, संजय मुंडारी सहित हजारों छात्र – छात्राओं ने इस अभियान में भाग लिया।
सरकार तथा विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग किया गया है, अगर यह मांगे पूरी ना हो तो आगे पूरे छात्र समुदाय के साथ विश्वविद्यालय का घेराव होगा।