Jamshedpur : शुक्रवार 18 फरवरी, 2022
जमशेदपुर में 32 लाख की लूट का मामला अभी सुलझा ही नहीं था कि दुबारा से 10 लाख की लूट हो गई। इस लूट की घटना से पुलिस समेत आम लोग भी सन्न हैं।
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पुलिस के वेश में आकर आज शाम को ही इस घटना को अंजाम दिया है। यह घटना भी स्वर्ण आभूषण के दुकान में ही घटी है। अपराधियों ने 200 ग्राम स्वर्ण आभूषणों को लूट कर पुलिस प्रशासन को एक बार और चुनौती दे डाली है। आभूषणों की कीमत लगभग 10 लाख रुपए के बराबर बताई जा रही है।
बता दें कि यह घटना साकची बसंत टॉकीज के पास शिव मंदिर लाइन में स्थित ऋषभ सर्राफ के साथ हुई। इस दुकान के मालिक ने अपने दो कर्मचारियों बॉबी और शुभम को साकची डालडा लाइन स्थित एक ज्वेलरी दुकान से आभूषण लाने भेजा था।दोनों बैग में आभूषण डालकर वापस दुकान लौट रहे थे। दुकान के पास ही दो युवक बाइक पर सवार थे और अपने को पुलिस अधिकारी बता कर अवैध गांजा, हीरोइन आदि नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में बैग की तलाशी लेने की बात की और कर्मचारियों से बैग खोलकर दिखाने को कहा। जैसे ही कर्मचारियों ने बैग खोलकर दिखाया दोनों युवक जेवरात लेकर फरार हो गए। हो हल्ला के बावजूद दोनों भागने में सफल हो गए।
इस घटना ने शहर में एक बार फिर व्यापारियों के दिलों में दहशत भर दी है, खास कर आभूषण दुकानदारों में। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी समेत साकची पुलिस पहुंची और मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है। मौके पर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका समेत अन्य पदाधिकारी व व्यापारी मौके पर पहुंचे।पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले को सुलझाने में जुट गई है।
बता दें कि पिछले सोमवार को बिष्टुपुर के छगनलाल दयालजी एंड संस के दो कर्मचारियों से अपराधियों ने 32 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था। यह मामला अभी सुलझा भी नहीं था की दुबारा से ऐसी घटना घट गई है।