TNF News
बढ़ते अपराध के मद्देनजर आज कदमा क्षेत्र में चला सर्च अभियान। 07 मोटरसाकिल सहित 20 व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में लाया गया थाने।
Jamshedpur : सोमवार 07 मार्च, 2022
जमशेदपुर में बढ़ते अपराध के मद्देनजर जमशेदपुर पुलिस द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में छापामारी की जा रही है। साथ ही मादक पदार्थों की बिक्री तथा नशेड़ीयों/अड्डेबाजी करने वालों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। जिससे कि क्राइम पर कंट्रोल किया जा सके।
इसी क्रम में आज वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वाणन के नेतृत्व में कदमा थाना क्षेत्र के रानीकुदर, शास्त्रीनगर, भाटिया बस्ती, एवं घोड़ा चौंक आदि के संदिग्ध स्थानों में छापामारी करते हुए 07 मोटरसाकिल सहित 20 व्यक्तियों को आवश्यक पूछताछ हेतु थाना लाया गया। इन सभी संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के बाद छोड़ा जा सकता है।