Jamshedpur : सोमवार 04 अप्रैल, 2022
प्रकृति के महान पर्व सरहुल पूजा के शुभ अवसर पर केंद्रीय सरहुल पूजा समिति, पूर्वी सिंहभूम द्वारा शोभायात्रा में शामिल हुआ। इस पारम्परिक शोभायात्रा में झारखण्ड की प्रमुख जनजातीयों में उरांव, हो, मुंडा, भुइया, तुरी, मुखी, कालिंदी समाज समेत अन्य जनजाति के लोग शामिल हुए।
सीतारामडेरा उरांव समाज समिति द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि सरहुल पर्व प्रकृति का अनुपम उपहार है.यह पर्व हमें प्रकृति का संरक्षण, संवर्धन करने का संदेश देता है। आदिवासी समाज सरना स्थल एवं शमशान घाट की चहारदीवारी बनाने का आग्रह माननीय विधायक श्री सरयू राय जी से किया था। श्री सरयू राय जी ने इस पर त्वरित कार्य करते हुए इसके लिए राशी आवंटित करा दी है, जल्द ही यह कार्य प्रारंभ हो जायेगा।