भाजमो अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक जिला कार्यालय साकची में हुआ संपन्न। आगामी 14 अप्रेल को भव्य रूप में बाबा साहेब डाँ भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाने का लिया गया निर्णय।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 10 अप्रैल, 2022

भारतीय जनतंत्र अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला पदाधिकारियों की बैठक अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश प्रसाद की अध्यक्षता में  जिला कार्यालय साकची में हुई।  बैठक में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। तय हुआ की आगामी 14 अप्रेल को भाजमो जिला कार्यालय में बाबा साहेब डाँ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती भव्य रूप से मनायी जाएगी।

15 अप्रैल को कदमा मंडल स्थित ग्रीन पार्क बस्ती में,16 अप्रैल को सीतारामडेरा मंडल,17 अप्रैल को बारीडीह मंडल,18 अप्रैल को बर्मामाइंस मंडल में एवं 19 अप्रैल को बिरसानगर मंडल में मनाई जायेगी। 

इस माध्यम से समाज के सभी लोगो से संपर्क स्थापित कर संगठन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। बैठक में कुंदन मुखी को जिला महामंत्री, अर्जुन मुखी को जिला सचिव तथा सोना मुखी को जिला कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया। 

बैठक में जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष भास्कर मुखी, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू , अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री अर्जुन मुखी, जिला सचिव कुंदन मुखी, जिला कार्यसमिति सदस्य सोना मुखी, नरेश मुखी, पिंटू बाल्मिकी, विजय नायक जिला सचिव, सुशांत मुखी, मोना सूर्यवंश सोशल मीडिया प्रभारी उपस्थित हुए। धन्यवाद ज्ञापन विजय नायक ने किया।

Leave a Comment