Jamshedpur : शुक्रवार 22 अप्रैल, 2022
जवाहर नगर, मानगो में स्थित किड्स प्लैनेट प्ले एंड प्राइमरी स्कूल में आज अर्थ डे (पृथ्वी दिवस) मनाया गया। आज के दिन स्कूल में ज्यादातर बच्चे हरे और नीले रंग के वस्त्र पहनकर आए। कई बच्चे अपने साथ स्कूल परिसर में लगाने के लिए पौधे साथ लेकर आए। ऐसा कर नन्हें बच्चों ने ग्रीन अर्थ का सन्देश दिया।
इस अवसर पर स्कूल संचालक श्री अजीत कुमार ने बताया कि साल 1970 से हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। पृथ्वी सुरक्षित है तो हम सुरक्षित हैं इसलिए हमें पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त और वातावरण को हरा-भरा बनाए रखना चाहिए।
वहीं प्रिंसिपल अर्चना कुमार ने बताया कि आज के दिन स्कूल परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जूनियर ग्रुप के बच्चों ने दिए गए चित्रों में रंग भरा और सीनियर ग्रुप के बच्चों ने अर्थ डे विषय पर चित्र बनाकर रंग भरे। अगले दिन स्कूल परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया है। यह एक प्रकार से बच्चों को सिख और बड़ों को सन्देश देना है की आने वाली यह पीढ़ी हमारे धरती को प्रदूषण मुक्त और जीवन को सुरक्षित रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल संचालक ने सभी टीचर्स और अभिभावकों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।