TNF News
मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित।
Jamshedpur : सोमवार 20 जून, 2022
आज मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब साकची में एक गेट-टुगेदर का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें संस्था के सदस्यों ने फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों का मान बढ़ाते हुए स्पोर्ट्स किट देकर समनित किया गया और लीग के रूल्स रेगुलेशन की जानकारी दी।
वहीं संस्था के जनरल सेक्रेटरी सईद हाफिजुद्दीन ने इस मौके पर क्लब की अहमियत बताई तो वहीं रियाज शरीफ ने संस्था के उद्देश्यों को बताया। जबकि झारखंड मानवता फाउंडेशन के वीसी राहत हुसैन मोना ने खिलाड़ियों को प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डॉ हसन इमाम मलिक ने अनुशासन, लगन और नियमित अभ्यास पर जोर देते हुए खिलाड़ियों को सफलता का राज बताया। कोच बरियार मुर्मू ने उन्हें खेल के प्रति मोटिवेट किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन खालिद इकबाल ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बादल, कमर, मासूम, कलीम राजू एवं अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।