Saraikela : सोमवार 27 जून, 2022
आज सोमवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) सरायकेला जिला कमेटी के बैनर तले गैरेज चौक सरायकेला से पुराना बस स्टैंड होते हुए सरायकेला Court तक रैली निकाली गई।
उसके बाद उपायुक्त महोदय के समक्ष प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। “युवा वर्ग” आज बेरोजगारी की समस्या से गंभीर रूप से जूझ रहा है। तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए, प्रतियोगिता परीक्षाओं का तैयारी कर रहे। झारखंड के युवा अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित है।
पूरे झारखंड में बेरोजगारी की स्थिति दयनीय है। लाखों की तदाद में छात्र-नौजवान प्रत्येक वर्ष तरह-तरह की डिग्री एवं योग्यता हासिल कर विभिन्न शिक्षण संस्थानों से एक सुनहरे सपनों को लेकर निकल रहे हैं। विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे हैं, जैसे- बैंक, रेलवे, JPSC, JTET इत्यादि तमाम तरह की तैयारी करने के बावजूद अंत में निराश ही होना पड़ा है।
एक तो बहाली निकलती नहीं, समय पर परीक्षा नहीं होती है, होती भी है तो परिणाम विलंब से आता है, परिणाम आता है तो जॉइनिंग कब होगा इसका कोई तय समय सीमा निर्धारित नहीं है। इसके अलावा रोजगार परक परीक्षाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार, पदों में कटौती, ठेकेदारी प्रथा, आदि विभिन्न समस्याओं से युवा जूझ रहे हैं।
वहीं केंद्र सरकार रोजगार देने के नाम पर अग्निपथ योजना लायी जिसमे केवल 4 साल की नौकरी देगी। ना तो पेंशन का लाभ मिलेगा ना ग्रेच्युटी का। राज्य सरकार ने भी हर साल 5 लाख नौकरी देने तथा सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने का जो वादा किया था, वह भी अभी तक अधूरा है। जिससे नौजवान हताश होकर और उम्र सीमा खत्म होने के चलते परिवारिक दायित्व को ना संभाल पाने के चलते आत्महत्या करने को विवश हो रहे है।
मांगे –
(1) सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार की गारंटी करनी होगी।
(2) राज्य के सभी विभागों में खाली पड़े पदों को अविलंब भरा जाए।
(3) रोजगार के अधिकार को मौलिक अधिकार का दर्जा दिया जाए।
(4) सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण पर रोक लगाएं, एवं ठेका प्रथा समाप्त कर सभी पदों को स्थाई किया जाए।
(5) राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करें, महिला उत्पीड़न के अपराधियों को उदाहरण मुल्क सजा दें।